Searching...
Thursday, February 18, 2021

UPPSC : पांच अलग-अलग भर्तियों के कटऑफ जारी

UPPSC : पांच अलग-अलग भर्तियों के कटऑफ जारी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पांच अलग-अगल भर्तियों के लिए गुरुवार को कटऑफ जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयत) सेवा सहायक कुल सचिव परीक्षा 2018 के सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं अंतिम चयनित अभ्यर्थियों के श्रेणीवार कटऑफ जारी कर दिया गया है। यह आयोग की वेबसाइट पर 25 फरवरी तक रहेगी। अभ्यर्थी अपने जन्मतिथि और अनुक्रमांक के आधार पर देख सकेंगे।


इसी प्रकार उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयत) सेवा सहायक कुल सचिव परीक्षा 2014 के सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं अंतिम चयनित अभ्यर्थियों के श्रेणीवार कटऑफ जारी कर दिए गए हैं। इसी क्रम में परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार सम्मिलित अवर अभियंता सेवा (सामान्य-विशेष चयन) परीक्षा 2013 के सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं अंतिम चयनित अभ्यर्थियों के पदवार, श्रेणीवार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। यह आयोग की वेबसाइट पर 25 फरवरी तक रहेगी। इसी क्रम में सहायक वन संरक्षक परीक्षा 2015 के सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं अंतिम चयनित अभ्यर्थियों के श्रेणीवार कटऑफ जारी कर दिए गए हैं। इसी प्रकार सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2018 के सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं अंतिम चयनित अभ्यर्थियों के श्रेणीवार कटऑफ जारी कर दिए गए हैं। सभी परीक्षा परिणाम के संबंध में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। और न ही उन पर विचार किए जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment