Searching...
Friday, February 19, 2021

SSC : सीजीएल 2019 टियर-2 में 43896 परीक्षार्थी सफल, परिणाम घोषित

SSC : सीजीएल 2019 टियर-2 में 43896 परीक्षार्थी सफल, परिणाम घोषित


कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2019 टियर-2 का परिणाम घोषित कर दिया है। टियर-2 परीक्षा में कुल मिलाकर43896 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, अब टियर-2 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की टियर-3 परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन हो सकेेगा। आयोग की ओर से टियर-2 की फाइनल आंसर की 28 फरवरी को जारी होगी। एसएससी टियर-2 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 से 18 नवंबर 2020 के बीच हुई थी।


एसएससी की ओर से टियर-2 परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को टियर-3 परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई थी। सीजीएल टियर-3 परीक्षा 22 नवंबर 2020 की हुई थी। आयोग की ओर से जारी परिणाम में कहा गया है कि परीक्षा में अनारक्षित के 30 फीसदी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस में 25 फीसदी तथा अन्य को 20 फीसदी अंक पर टियर-3 के लिए सफल घोषित किया गया है।



टियर-2 परीक्षा में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के लिए 2418, जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर के लिए 1887 एवं असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, जूनियर स्टैटिकल ऑफिसर एवं स्टैटिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड-2 के लिए कुल 43531 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।  तीनों ग्रेड में कॉमन अभ्यर्थियों को मिलाकर कुल टियर-2 में 43896 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

0 comments:

Post a Comment