Searching...
Tuesday, February 23, 2021

अवसर : तीन बड़ी शिक्षक भर्तियां इसी हफ्ते, जूनियर हाईस्कूल से लेकर डिग्री कॉलेजों तक में भरे जाएंगे खाली पद, तारीखों का ऐलान

अवसर : तीन बड़ी शिक्षक भर्तियां इसी हफ्ते, जूनियर हाईस्कूल से लेकर डिग्री कॉलेजों तक में भरे जाएंगे खाली पद, तारीखों का ऐलान

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों की तीन बड़ी भर्तियां इसी सप्ताह शुरू होंगी। जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक से लेकर डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर तक की भर्तियां शुरू होने जा रही हैं।


असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर आवेदन 25 से
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में 47 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 फरवरी से शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग साढ़े चार साल के बाद भर्ती शुरू करने जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा के लिए पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 मार्च है। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा (सबमिट) करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। इन पदों पर लिखित परीक्षा केंद्र की उपलब्धता पर 26 मई से शुरू होकर विभिन्न चरणों में संपन्न होगी।



शिक्षकों के 15508 पदों पर संशोधित विज्ञापन इसी सप्ताह
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक) और पीजीटी (प्रवक्ता) के 15508 पदों पर भर्ती के लिए संशोधित विज्ञापन इसी सप्ताह जारी करने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आवेदन के लिए अलग से पोर्टल तैयार कराया है। शासन की अनुमति का इंतजार है। इससे पहले चयन बोर्ड ने 29 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया था लेकिन कानूनी अड़चन के कारण 18 नवंबर को प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी थी। चयन बोर्ड भी जुलाई 2016 के बाद साढ़े चार साल के अंतराल पर भर्ती कर रहा है।



जूनियर हाईस्कूल में 1894 पदों का विज्ञापन 25 को
एडेड जूनियर हाईस्कूलों में प्रधाध्यापक के 390 और 1504 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 25 फरवरी को जारी होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 से 17 मार्च तक होंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 मार्च और आवेदन का प्रिंट लेने की आखिरी तारीख 19 मार्च है। परीक्षा 18 अप्रैल को होगी। सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक का प्रथम प्रश्नपत्र 10 से 12.30 बजे तक और प्रधानाध्यापक पद के लिए द्वितीय प्रश्नपत्र 2 से 3 बजे तक होगा। परीक्षाफल 18 मई को घोषित होगा।




उच्चतर आयोग : असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन आज से

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अशासकीय सहायताप्राप्त ( एडेड) डिग्री कालेजों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती निकाली है। विज्ञापन संख्या-50 के तहत 2003 पदों की भर्ती के लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। भर्ती कुल 48 विषयों में कराई जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय से 47 विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों का अधियाचन जारी किया गया है, जबकि विज्ञापन संख्या-46 के तहत भू-गर्भ विषय में खाली रह गए एक पद को जोड़ा गया है। आवेदन के लिए पंजीकरण करने व शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 26 मार्च है। आनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 27 मार्च तय की गई है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग विज्ञापन संख्या-50 की लिखित परीक्षा चार चरणों में कराएगा। प्रथम चरण की परीक्षा 26 मई से शुरू होगी।आयोग की सचिव डा.वंदना त्रिपाठी ने बताया कि 48 विषयों में अलग-अलग पदों का ब्योरा गुरुवार को विज्ञापन के साथ वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा । जो एजेंसी परीक्षा के लिए चुनी गई है, उसी को पदों को अपलोड करना है।


असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में हिंदी के सर्वाधिक 162 पद, आनलाइन आवेदन शुरू

प्रदेश के अशासकीय महविद्यालयों में दो अलग-अलग विज्ञापनों के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हो गई। इसमें विज्ञापन-50 के तहत 49 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पद और विज्ञापन संख्या-46 के तहत एक विषय भूगर्भ विज्ञान का एक पद शामिल है। 

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने जितने पदों के लिए विज्ञापन जारी किया हैं, उनमें हिंदी के सर्वाधिक 162 पद शामिल हैं। 49 में आठ विषय ऐसे हैं, जिनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 100 या इससे अधिक पद हैं। इनमें हिंदी समेत अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, रयासन विज्ञान, बीएड, भूगोल एवं समाजशास्त्र विषय शामिल है। अशाकीसय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती पांच साल बाद शुरू होने जा रही है। प्रत्येक चार वर्ष में पाठ्यक्रम संशोधित किए जाने का प्रावधान है,ख्सो आयोग ने सभी पाठ्यक्रम रिवाइजन किए हैं।

ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ ऑनलाइन शुल्क भी जमा करने की प्रक्रिया भी बृहस्पतिवार से शुरू हो गई। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 मार्च होगी, जबकि ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि 27 मार्च होगी। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 26 मई से प्रस्तावित है। परीक्षा तीन से चार चरणों में कराई जा सकती है।

तकनीकी अड़चन में पहले दिन फंसे ऑनलाइन आवेदन 
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए पहले दिन ऑनलाइन आवेदन में तकनीकी अड़चन आई। पोर्टल न खुलने के कारण ज्यादातर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके। आयोग के अफसरों का कहना है कि एजेंसी के माध्यम से समस्या का समाधान कराया जा रहा है। शुक्रवार से स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी।



0 comments:

Post a Comment