Searching...
Wednesday, November 4, 2020

नगर निकायों में 488 पदों पर जल्द की जाएगी भर्ती, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद समूह "ग" के पदों को भरने की कवायद शुरू

नगर निकायों में 488 पदों पर जल्द की जाएगी भर्ती, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद समूह "ग" के पदों को भरने की कवायद शुरू।

लखनऊ : नगर निकायों में समूह 'ग' के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती होगी। गत सितंबर तक की रिक्तियों के आधार पर तैयार प्रस्ताव के मुताबिक फिलहाल 488 पदों पर ही भर्ती होगी।


पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने के निर्देश के बाद निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय ने विभिन्न संवर्गों के 488 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा है। आयोग के स्तर से भर्ती के संबंध में जल्द विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा। सभी निकायों से लिपिक समेत अन्य संवर्गों के रिक्त पदों का ब्योरा भी मांगा गया है। व्योरा मिलते ही इन पर भी भर्ती का प्रस्ताव आयोग को भेजा जाएगा।


इन पदों पर होगी भर्ती

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत-204, राजस्व निरीक्षक-26, अवर अभियंता (जल)-111, अवर अभियंता (सिविल)- 80, अवर अभियंता (विद्युत एवं यांत्रिक) 18 और सहायक लेखाकार-49 

इन रिक्तियों का मांगा ब्योरा

कनिष्ठ-वरिष्ठ लिपिक, वरिष्ठ सहायक, आशुलिपिक श्रेणी-1, 2 व 3, अमीन/जिलेदार, कर निरीक्षक श्रेणी-2, टैक्स कलेक्टर, प्रकाश अधीक्षक-निरीक्षक, ड्राफ्टमैन, फोरमैन, इलेक्ट्रिशियन, उद्यान अधीक्षक, खर्जांची, चालक, प्रधान फीटर, कम्पाइलर, विधि अधिकारी, केमिस्ट, मुख्य अध्यापिका, कंपाउंडर, हकीम, सहायक अध्यापिका (संगीत), कंप्यूटर ऑपरेटर, टाइम कीपर, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर।

0 comments:

Post a Comment