Searching...
Tuesday, March 15, 2022

UPSSSC Result 2022: आबकारी सिपाही भर्ती परीक्षा 2016 का रिजल्‍ट घोषित, क्लिक करके देखें

UPSSSC Result 2022: आबकारी सिपाही भर्ती परीक्षा 2016 का रिजल्‍ट घोषित, क्लिक करके देखें।


UPSSSC : 405 आबकारी सिपाही की भर्ती में लग गए छह साल, खबर पढ़ें सबसे नीचे

UPSSSC Excise Constable Result 2016 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आयोजित बैठक में विज्ञापन संख्या 9(2)/2016 आबकारी सिपाही परीक्षा 2016 के अंतिम चयन परिणाम पर अनुमोदन प्रदान किया गया जिसके बाद परिणाम जारी कर दिए गए हैं। कुल चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 405 है।


 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने आबकारी सिपाही परीक्षा 2016 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। कुल चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 405 है। जारी रिजल्ट के मुताबिक एग्जाम में 203 अभ्यर्थी अनारक्षित, 85 अभ्यर्थी अनुसूचित जाति श्रेणी, आठ अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति श्रेणी के और 109 अभ्यर्थी अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के चयनित किए गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों में 143 महिला सिपाही शामिल हैं। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आबकारी सिपाही (सामान्य चयन) 2016 के तहत 405 रिक्त पदों पर चयन के लिए संपन्न हुई शारीरिक परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर 405 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया है। अंतिम चयन परिणाम में अनारक्षित श्रेणी के 203, अनुसूचित जाति के 85, अनुसूचित जनजाति के आठ, अन्य पिछड़ा वर्ग के 109 अभ्यर्थी शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों में 143 महिलाएं हैं। आबकारी सिपाही के पद का अंतिम चयन परिणाम और उससे संबंधित विभिन्न श्रेणियों के कट आफ अंक आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

आबकारी सिपाही परीक्षा 2016 में चयनित अभ्यर्थियों को मिले अंक जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत परीक्षा में मिले अंक के लिए अलग से प्रार्थना पत्र आयोग द्वारा न तो स्वीकार किए जाएंगे और न ही उन पर विचार किया जाएगा।

बता दें कि यूपीएसएसएससी आबकारी सिपाही भर्ती के आनलाइन आवेदन 5 मई, 2016 से 23 मई, 2016 तक जमा किए गए थे। परीक्षा 25 सितंबर, 2016 को आयोजित की गई थी। इसके बाद फिजिकल टेस्ट 19 मार्च, 2021 से शुरू हुए थे। पीईटी में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था। इंटरव्यू 26 अक्टूबर 2021 से शुरू हुए थे।


ऐसे चेक करें रिजल्ट : सबसे पहले आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं। होम पेज नोटिस बोर्ड में देखें, यहां '15/03/2022 विज्ञापन संख्या-09(2)/2016, आबकारी सिपाही (सामान्य चयन)-2016 का अंतिम चयन' लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगी। इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें। इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।


UPSSSC : 405 आबकारी सिपाही की भर्ती में लग गए छह साल

आबकारी सिपाही के रिक्त 405 पदों पर भर्ती की कार्यवाही 2016 में शुरू की गई थी। इनमें अनारक्षित के 203, अनुसूचित जाति के 85, अनुसूचित जनजाति के आठ व अन्य पिछड़ा वर्ग के 109 पदों पर चयन होना था।


अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आबकारी सिपाही भर्ती का छह वर्ष से प्रतीक्षित अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। अंतत: इस भर्ती के योग्य आवेदकों को सरकारी नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया। अभ्यर्थियों के परिणाम से संबंधित कट ऑफ आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

आबकारी सिपाही के रिक्त 405 पदों पर भर्ती की कार्यवाही 2016 में शुरू की गई थी। इनमें अनारक्षित के 203, अनुसूचित जाति के 85, अनुसूचित जनजाति के आठ व अन्य पिछड़ा वर्ग के 109 पदों पर चयन होना था। शारीरिक मापदंड व शारीरिक परीक्षा तथा साक्षात्कार के अंकों के आधार पर 405 अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही पूरी करने में छह वर्ष लग गए।

आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने अंतिम चयन परिणाम जारी करते हुए बताया कि क्षैतिज आरक्षण से संबंधित अभ्यर्थी अपनी-अपनी लंबवत श्रेणी में शामिल हैं।

कट ऑफ (शारीरिक परीक्षा तथा साक्षात्कार के अंक)
लंबवत आरक्षण
अनारक्षित    52+15=67
एससी        32+13=45
एसटी        18+13=31
ओबीसी     52+12=64   

क्षैतिज आरक्षण
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 20+13=33
दिव्यांग        पद चिह्नित नहीं
महिला        अभ्यर्थी अपनी मूल श्रेणी में 
भूतपूर्व सैनिक 12+09=21

0 comments:

Post a Comment