Searching...
Thursday, March 3, 2022

RO-ARO भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, हाईकोर्ट की ओर से दिसंबर और जनवरी में आयोजित हुई थी परीक्षा, कंप्यूटर सहायक के पद के लिए भी परिणाम जारी

RO-ARO भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, हाईकोर्ट की ओर से दिसंबर और जनवरी में आयोजित हुई थी परीक्षा,  कंप्यूटर सहायक के पद के लिए भी परिणाम जारी


प्रयागराज। हाईकोर्ट की ओर से आयोजित समीक्षाधिकारी, सहायक समीक्षाधिकारी (आरओ-एआरओ) और कंप्यूटर सहायक भर्ती परीक्षा परिणाम बृहस्पतिवार को जारी कर दिया गया। तीनों भर्ती परीक्षाओं में 414 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परीक्षा का परिणाम हाईकोर्ट की वेबसाइट  https://recruitment.nta.nic.in (with link to http://www.allahabadhigh-court.in) पर देखा जा सकता है। 



सहायक समीक्षाधिकारी की भर्ती परीक्षा 10 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच हुई थी जबकि सहायक समीक्षाधिकारी भर्ती परीक्षा 14 से 20 दिसंबर 2021 तक हुई थी। कंप्यूटर सहायक के लिए परीक्षा 21 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई। सहायक समीक्षाधिकारी के लिए 90 हजार, 597 अभ्यर्थियों ने और सहायक समीक्षाधिकारी पद के लिए दो लाख, 18 हजार, 361 ने आवेदन किया था। जबकि परीक्षा में समीक्षाधिकारी पद पर 45 हजार, 770 अभ्यर्थियों ने और सहायक समीक्षाधिकारी पद पर एक लाख, आठ हजार, 128 ने हिस्सा लिया। 



इसके अलावा कंप्यूटर सहायक के लिए 16 हजार, 220 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन परीक्षा में सात हजार, 925 ही शामिल हुए। शुक्रवार को जारी परिणाम के मुताबिक समीक्षाधिकारी पद पर 55, सहायक समीक्षाधिकारी पद पर 344 और कंप्यूटर सहायक पद पर 15 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयनित हुए।

0 comments:

Post a Comment