Searching...
Friday, March 11, 2022

चुनाव खत्म, अब भर्तियों की बारी

चुनाव खत्म, अब भर्तियों की बारी

प्रयागराज : प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है। चंद दिनों में सत्ता पर नई सरकार काबिज हो जाएगी। सरकार बनने के बाद आचार संहिता खत्म होगी। इसके साथ रुकी भर्तियों का विज्ञापन निकलने लगेगा। पीसीएस-2022, पीसीएस-जे, स्टाफ नर्स सहित अनेक भर्तियों का विज्ञापन मार्च में ही निकलने की संभावना है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने काम शुरू कर दिया है। आयोग को पीसीएस के लिए तीन सौ पदों का अधियाचन मिल चुका है।


लोक सेवा आयोग के कैलेंडर में 12 जन को के में जून पीसीएस-2022 प्रारंभिक परीक्षा प्रस्तावित है। इसे देखते हुए भर्ती का विज्ञापन मार्च में निकला जा सकता है, क्योंकि आनलाइन आवेदन एक महीने तक लिया जाता है। इसके बाद आवेदन पत्रों की छंटाई होगी। वहीं, आठ व 22 मई, 19 व 22 जून, तीन, आठ, नौ व 11 जुलाई, 11 सितंबर, नौ व 16 अक्टूबर, सात नवंबर, चार व 18 दिसंबर की तारीख परीक्षा कैलेंडर में आरक्षित है। कैलेंडर में पीसीएस-जे व स्टाफ नर्स की भर्ती का जिक्र नहीं है। इन भर्तियों का विज्ञापन निकालने के बाद उसकी परीक्षा आरक्षित तारीखों में कराई जाएगी। इसके अलावा दूसरी नई भर्तियों की परीक्षाएं भी आरक्षित तिथियों में कराई जाएगी। इसे देखते हुए लग रहा है कि पीसीएस का विज्ञापन होली बीतने के बाद निकाला जाएगा।

0 comments:

Post a Comment