Searching...
Wednesday, March 2, 2022

Join Indian Army : इंडियन आर्मी में एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के जरिए भर्ती

Join Indian Army : इंडियन आर्मी में एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के जरिए भर्ती


Join Indian Army : भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (52वीं कोर्स) भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन 15 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक लिए जाएंगे। स्पेशल एंट्री स्कीम 52वां कोर्स अक्टूबर 2022 से शुरू होगा। इन पदों के लिए महिलाएं और पुरुष आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का अविवाहित होना आवश्यक है।


योग्यता 
एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त अभ्यर्थी के लिए 
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो। 
- एनसीसी के सीनियर डिविजन/ विंग में दो साल सर्विस की हो। 
- एनसीसी के ‘सी’ सर्टिफिकेट एग्जाम में न्यूनतम ‘बी’ ग्रेड प्राप्त किया हो। 

आयु सीमा : न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष।

न्यूनतम शारीरिक मापदंड
- कद (पुरुष) : 157.5 सेंटीमीटर
- वजन (पुरुष) : कद के सही अनुपात में
- कद (महिला) : 152 सेंटीमीटर
- वजन (महिला) : 42 किलोग्राम
- शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हो।

चयन प्रक्रिया
- प्राप्त आवेदनों को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। एसएसबी इंटरव्यू की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पूरी प्रक्रिया पांच दिन की होगी। 

- पहले चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही दूसरे चरण में भेजा जाएगा। दूसरे चरण में ग्रुप टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल होगा। एसएसबी द्वारा सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण होगा।
 
- मेडिकल जांच में स्वस्थ पाए गए उम्मीदवारों की मेरिट सूची बनाई जाएगी और अंतिम चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment