Searching...
Monday, March 14, 2022

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 15 मार्च को

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा आज 

● तीन जनपदों के 108 केंद्रों पर 49632 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा 
● दिन 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच कराई जाएगी परीक्षा

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 15 मार्च को दिन 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य होगी। परीक्षा तीन जनपदों प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद के 108 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। राजकीय महाविद्यालयों में 19 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर भर्ती होनी है। 



इनमें अर्थशास्त्रत्त्, इतिहास, उर्दू, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान, दर्शनशास्त्रत्त्, भूगोल, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, रसायन विज्ञान, राजनीतिशास्त्रत्त्, वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षा शास्त्रत्त्, समाज शास्त्रत्त्, संस्कृत, हिंदी एवं गणित शामिल हैं। तीन जनपदों के 108 केंद्रों में होने वाली स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए 49632 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रयागराज के 49 केंद्रों में 22560 अभ्यर्थी, गाजियाबाद के 29 केंद्रों में 13152 अभ्यर्थी और लखनऊ के 30 केंद्रों में 13920 अभ्यर्थी स्क्रीनिंग परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल एवं छाया प्रति के साथ उपस्थित होना है।

0 comments:

Post a Comment