Searching...
Monday, March 7, 2022

UPSC : अभ्यर्थियों को परीक्षा का फिर मौका जटिल मुद्दा

UPSC : अभ्यर्थियों को परीक्षा का फिर मौका जटिल मुद्दा


नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि तीन अभ्यर्थियों की याचिका में उठाया गया मुद्दा बहुत जटिल है।


इन अभ्यर्थियों ने यूपीएससी 2021 में प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली थी पर कोरोना से संक्रमित होने के कारण मुख्य परीक्षा में नहीं बैठ सके थे। अब वे परीक्षा में बैठने का एक और मौका देने की मांग कर रहे हैं।

यूपीएससी की ओर से पेश हुए वकील ने न्यायालय को बताया कि उन्हें इस मुद्दे पर कोई भी फैसला लेने से पहले निर्देश लेने होंगे और सभी पहलुओं को पेश करना होगा।

वकील ने न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार की पीठ से कहा, मुझे लगता है कि यह मुद्दा बहुत जटिल है। कोई भी निर्णय लेने से पहले मुझे निर्देश लेने होंगे और आपके समक्ष सभी पहलुओं को पेश करना होगा। पीठ ने मामले पर सुनवाई के लिए 21 मार्च की तारीख तय की है।

0 comments:

Post a Comment