Searching...
Sunday, March 6, 2022

यूपी कैटेट के जरिए कृषि पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु परीक्षा 16 व 17 जून को, 30 अप्रैल तक कर सकेगें आवेदन

यूपी कैटेट के जरिए कृषि पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु परीक्षा 16 व 17 जून को,  30 अप्रैल तक कर सकेगें आवेदन

बांदा कृषि विवि कराएगा परीक्षा, दोबारा मिली जिम्मेदारी


बांदा। उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपी कैटेट)- 2022 का जिम्मा एक बार फिर बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को दिया गया है। 16 व 17 जून को होने वाली इस वर्ष की परीक्षा यहां दोबारा हो रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। 30 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि है।


प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय बांदा , आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय कुमारगंज (अयोध्या), चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय, कानपुर और सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी  विश्व विद्यालय, मेरठ में स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी कोर्स कराए जा रहे हैं। इनमें दाखिले के लिए हर वर्ष चारों विश्वविद्यालय में किसी एक को परीक्षा का जिम्मा सौंपा जाता है। विश्वविद्यालय का चयन चक्रानुसार होता है।


बांदा कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एसके सिंह ने बताया कि सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी उन्हें दोबारा मिली है।

0 comments:

Post a Comment