Searching...
Wednesday, March 16, 2022

UPPSC : विभागीय परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित

UPPSC : विभागीय परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को सूबे में विभिन्न विभागों की विभागीय परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया। इसमें तहसीलदार के 478, नायब तहसीलदार के 329, वन विभाग के 40 अधिकारी, सिंचाई विभाग के 459 अधिकारी, स्टाम्प तथा रजिस्ट्रेशन विभाग के 93 उपनिबंधक, सहकारिता विभाग के 216 अधिकारी, गन्ना विकास विभाग के 77 अधिकारी, संभागीय लेखा परीक्षा के 44 अधिकारी और राज्य प्रशिक्षण सेवा के 32 अधिकारियों का परिणाम घोषित किया गया है। इसके लिए परीक्षा आठ से 18 दिसंबर 2021 के बीच संपन्न हुई थी। आयोग ने प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों की विभागीय परीक्षा 2022 के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन मांगे हैं।


पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र बुधवार को जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा 23 से 27 मार्च के बीच प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद जिलों में बनाए केंद्रों पर दो सत्रों में प्रस्तावित है। सचिव जगदीश के अनुसार अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो न छपी हो वे आईडी प्रूफ की मूल प्रति एवं दो छायाप्रति व पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ लेकर संबंधित केंद्र पर उपस्थित हों, अन्यथा उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि पीसीएस 2021 के 678 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम एक दिसंबर 2021 को जारी किया गया था। इसमें 7688 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित हुए हैं। मंगलवार को आयोग ने प्रधानाचार्य पद के लिए आवेदन करने वाले 479 ऐसे अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया था, जिन्होंने आवेदन की हार्डकॉपी के साथ तीन साल का अनुभव प्रमाणपत्र जमा नहीं किया था।

0 comments:

Post a Comment