Searching...
Tuesday, March 29, 2022

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021: यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का कटआफ अंक और उत्तरकुंजी जारी

UPPSC : स्टाफ नर्स की परीक्षा में पूछे गए दो गलत सवाल।

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021: यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का कटआफ अंक और उत्तरकुंजी जारी, खबर पढ़ें सबसे नीचे।


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा-2021 की अंतिम उत्तरकुंजी और अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कट ऑफ अंक जारी मंगलवार को जारी कर दिए। परीक्षा में दो गलत सवाल पूछे गए थे, जिन्हें आयोग ने उत्तरकुंजी से डिलीट कर दिया है। 


आयोग ने स्टाफ नर्स के 4743 पदों पर भर्ती का अंतिम चयन परिणाम 4 जनवरी 2022 को जारी किया था। हालांकि अंतिम रूप से 3014 अभ्यर्थी ही चयनित घोषित किए गए थे और 1729 पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए थे। आयोग ने अब अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, श्रेणीवार कट ऑफ अंक और परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। आयोग ने उत्तरकुंजी से दो प्रश्न डिलीट किए हैं। यानी परीक्षा में दो गलत सवाल पूछे गए थे। ऐसे में पेपर तैयार करने वाले विशेषज्ञों की योग्यता पर भी अब सवाल उठ रहे हैं।

फिलहाल संशोधित एवं अंतिम उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर पांच अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी। वहीं, अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कट ऑफ अंक भी पांच अप्रैल तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। अभ्यर्थी वेबसाइट पर प्रदर्शित फार्मेट पर वांछित सूचनाओं को भरेंगे तो उनके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त ओटीपी प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से वे प्राप्तांक देख सकेंगे।

आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार जिन अभ्यर्थियों को ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है और ओटीपी के लिए वे अपना मोबाइल नंबर परिवर्तित कराना चाहते हैं, ऐसे अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर वाले प्रार्थनापत्र में अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम, परिवर्तित मोबाइल लिखकर एवं आईडी प्रूफ की छायाप्रति के साथ डाक के माध्यम से अनुभाग अधिकारी, सेवा-6 अनुभाग उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेज देंगे। मोबाइल नंबर परिवर्तित होने पर अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक देख सकेंगे।

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021: यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का कटआफ अंक और उत्तरकुंजी जारी

UPPSC Staff Nurse cut off marks and answer key उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा 2021 के तहत 4743 पदों की भर्ती निकाली थी। इसमें पुरुषों के 186 व महिलाओं के 4547 पद शामिल हैं।

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड 2 (महिला/पुरुष) परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों का कटआफ अंक तथा उत्तरकुंजी जारी कर दी है। आयोग की वेबसाइट पर मंगलवार को इसे अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी पांच अप्रैल तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

उत्तरकुंजी में सीरीज 'ए' से प्रश्न संख्या 70 और 142 को डिलीट कर दिया गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि दोनों प्रश्न गलत थे, जिसकी वजह से उसे डिलीट किया गया है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा 2021 के तहत 4743 पदों की भर्ती निकाली थी। इसमें पुरुषों के 186 व महिलाओं के 4547 पद शामिल हैं। इसकी मुख्य परीक्षा का परिणाम चार जनवरी 2022 को जारी किया गया। कुल पदों के सापेक्ष 3014 अभ्यर्थियों का सशर्त चयन हुआ था।

पुरुषों के सभी पद भर गए हैं, लेकिन महिला वर्ग में योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 1729 पदों को खाली छोड़ना पड़ा है। आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि इसमें सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कर्मशाला अधीक्षक व सहायक आचार्य ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन का परिणाम घोषित : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को दो भर्तियों का परिणाम घोषित किया है। दोनों के लिए सीधी भर्ती के तहत आवेदन लिया गया था। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 24 मार्च को हुआ। इसमें प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कर्मशाला अधीक्षक के पांच पदों में मो. आसिफ, पुष्कर भारद्वाज, मनोज कुमार वाष्णेय, नीरज जयंत व शाजिया तबस्सुम का चयन हुआ है।

सहायक आचार्य ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के पदों पर चयन : राजकीय मेडिकल कालेजों में सहायक आचार्य ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के सात पदों का परिणाम जारी हुआ है। इसमें रवि रानी, अर्चना त्रिपाठी, जगजीवन राम, नीतू पुरवार व नम्रता निगम का चयनित हुए हैं। ओबीसी व अनुसूचित जाति के एक-एक पद पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले। आयोग ने दोनों पदों को पुनर्विज्ञापित करने का निर्णय लिया है। साथ ही सशर्त चयनितों से आयोग द्वारा दी गई तय तारीख के अंतर्गत समस्त शैक्षिक दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है।

0 comments:

Post a Comment