Searching...
Tuesday, March 29, 2022

केंद्रीय जांच एजेंसी की ढिलाई से इलाहाबाद हाईकोर्ट खफा, 7 दिन में मांगी स्टेटस रिपोर्ट, भर्ती परीक्षाओं की कब तक होगी जांच, बताए सीबीआई

केंद्रीय जांच एजेंसी की ढिलाई से इलाहाबाद हाईकोर्ट खफा, 7 दिन में मांगी स्टेटस रिपोर्ट, भर्ती परीक्षाओं की कब तक होगी जांच, बताए सीबीआई

प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं (2012 से लेकर 2017 तक की भर्तियों) की हो रही सीबीआई जांच के मामले में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को नाराजगी जताई है। कोर्ट ने सीबीआई से पूछा है कि कब तक जांच चलती रहेगी। कोर्ट ने मामले में सीबीआई को एक हफ्ते में जांच की स्टेटस रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।


प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय की ओर से दाखिल याचिका में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं की हो रही सीबीआई जांच पर आपत्ति जताई उठाई है। याचिका में कहा गया है कि जांच बहुत धीमी गति से हो रही है। याची ने जांच कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की है। मंगलवार को सुनवाई केदौरान कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए पूछा कि कितने वर्षों तक जांच होगी। पांच साल तक जांच ही होती रहेगी। इस पर सीबीआई के अधिवक्ता ने एक हफ्ते का समय मांगा। इससे पहले याची के अधिवक्ता आलोक मिश्रा की ओर से तर्क दिया गया कि सीबीआई मामले की पांच वर्षों से जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई भी परिणाम सामने नहीं आया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई केलिए 18 अप्रैल की तिथि तय की है।

0 comments:

Post a Comment