Searching...
Wednesday, June 23, 2021

UPPSC : साक्षात्कार में आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के साथ आएं अभ्यर्थी, आयोग की ओर से कोरोना काल में साक्षात्कार के लिए जारी की गई गाइड लाइन

UPPSC : साक्षात्कार में आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के साथ आएं अभ्यर्थी, आयोग की ओर से कोरोना काल में साक्षात्कार के लिए जारी की गई गाइड लाइन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए भविष्य में होने वाले साक्षत्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए गाइड लाइन जारी की है। आयोग के उप सचिव एवं साक्षात्कार प्रभारी सत्य प्रकाश की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि साक्षात्कार में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आएं। रिपोर्ट चार दिन से अधिक की नहीं होनी चाहिए।


साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी फेस मास्क, फेस कवर पहनकर आएं। किसी भी प्रकार के दूसरे सामाना लाने की इजाजत नहीं होगी। बुखार, खांसी, गले में खरास, सांस लेने में तकलीफ लक्षण वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साक्षात्कार के दौरान छह फीट की दूूूरी का नियम मानना होगा। तय स्थन पर ही हाथ धोयेंगे अथवा सेनेटाइज करेंगे। खांसते, छींकते समय टिश्यू पेर, रूमाल से मुंह नाक को ढंकें। टिश्यू पेपर को डस्टविन में डालें। परिसर में इधर-उधर थूंकना प्रतिबंधित है।

0 comments:

Post a Comment