Searching...
Friday, June 4, 2021

UPPSC : आरओ/एआरओ 2016 का दस्तावेज सत्यापन 28 से 30 जून तक, लानी होगी नेगेटिव होने की जांच रिपोर्ट

UPPSC : आरओ/एआरओ 2016 का दस्तावेज सत्यापन 28 से 30 जून तक, लानी होगी नेगेटिव होने की जांच रिपोर्ट

UPPSC RO-ARO Recruitment : समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ) 2016 के तहत चयनित 260 अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 28 से 30 जून तक होगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को सत्यापन कार्यक्रम जारी कर दिया। पूर्व में 22 से 24 अप्रैल तक सत्यापन होना था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण 20 अप्रैल को पूरी प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ गई थी।


आरओ/एआरओ 2016 में सर्वाधिक 185 समीक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश सचिवालय के लिए चयनित हुए थे। पांच साल पहले शुरू हुई इस भर्ती के लिए कुल 3.85 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 22 व 23 दिसंबर 2020 को आयोजित मुख्य परीक्षा में 4881 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।


लानी होगी नेगेटिव होने की जांच रिपोर्ट
सत्यापन के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों को आवश्क दस्तावेज के साथ खुद के कोरोना नेगेटिव होने की आरटीपीसीआर या एंटीजेन जांच रिपोर्ट लानी होगी। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार हैंडवाश और सेनेटाइजर का उपयोग करने और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही आयोग परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment