Searching...
Saturday, June 26, 2021

SSC MTS Exam Postponed: MTS के लिए अगले महीने होने वाली परीक्षा स्थगित, जानिए क्या होंगी नई डेट्स

SSC MTS Exam Postponed: MTS के लिए अगले महीने होने वाली परीक्षा स्थगित, जानिए क्या होंगी नई डेट्स

SSC ने जुलाई में होने वाली MTS की परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जुलाई में होने वाली  मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की परीक्षा को स्थगित कर दिया है।  ये परीक्षा एक से 20 जुलाई के बीच होनी थी जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। आयोग ने फिलहाल नई तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन जल्द ही इस पर कोई नोटिफिकेशन आ सकता है। ऐसे में अभ्यर्थी समय-समय पर एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट  https://ssc.nic.in/ पर विज़िट  करते रहें। 


इसके अलावा एसएससी ने दिल्ली पुलिस और सेंट्ल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए पेपर 2 परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है। कोरोना की वजह से इससे पहले कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) और कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया था। उम्मीद है कि एसएससी एमटीएस पेपर 1, एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2021 और एसएससी सीजीएल 2021 के बाद आयोजित हो सकता है। आयोग परीक्षा की तारीख से सात दिन पहले एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी करेगा।

0 comments:

Post a Comment