Searching...
Wednesday, June 16, 2021

UPPSC : प्रवक्ता के चयनित अभ्यर्थियों को विकल्प भरने की आज आखिरी तारीख, उच्च शिक्षा निदेशालय ने दी राहत, 21 जून को जारी होगा परिणाम

UPPSC : प्रवक्ता के चयनित अभ्यर्थियों को विकल्प भरने की आज आखिरी तारीख, उच्च शिक्षा निदेशालय ने दी राहत, 21 जून को जारी होगा परिणाम

ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल होने के लिए मिला अतिरिक्त समय
उच्च शिक्षा निदेशालय ने दी राहत, 21 जून को जारी होगा परिणाम



उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग में विकल्प भरने के लिए तीन दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। तमाम अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान निर्धारित समय में विकल्प नहीं भरे सके। उच्च शिक्षा निदेशालय से ऐसे अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करते हुए अतिरिक्त मौका दिया है।

प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के 500 से अधिक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग नौ जून से शुरू हुई थी और 16 जून को परिणाम प्रस्तावित था। ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन के लिए विकल्प भरना था, लेकिन बहुत से अभ्यर्थी विकल्प भरने से वंचित रह गए। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज के अनुसार अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन डाटा सब्मिट/लॉक करने की अंतिम तिथि 17 जून निर्धारित की गई है, जबकि डाटा प्रोसेसिंग की तिथि 18 जून कर दी गई है। वहीं, 21 जून को ऑनलाइन काउंसलिंग का परिणाम आज जाएगा और परिणाम आने के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment