Searching...
Wednesday, June 23, 2021

भारतीय रेलवे भर्ती 2021 : ग्रुप डी की 40 हजार से ज्यादा पदों पर जल्द भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

भारतीय रेलवे भर्ती 2021 : ग्रुप डी की 40 हजार से ज्यादा पदों पर जल्द भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

विभिन्न यूनिट्स में आरआरबी ग्रुप डी की इन भर्तियों में कुल पदों की संख्या 4072 है।

अगर आप रेलवे की नौकरी खोज रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है, क्योंकि रेलवे में जल्द ही ग्रुप डी की 40 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। सबसे खास बात है कि इन विभिन्न पदों के लिए दसवीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड कुछ हफ्ते में ट्रैक मेंटेनर समेत  विभिन्न पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। यह भर्ती रेलवे की विभिन्न यूनिट्स के लिए होगी। ट्रैक मेंटेनर पद पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।



कुल रिक्तियों की संख्या 4072
विभिन्न यूनिट्स में आरआरबी ग्रुप डी की इन भर्तियों में कुल पदों की संख्या 4072 है। इन रिक्तियों को लेकर जल्द ही विस्तृत अधिसूचना भी जारी की जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आरआरबी की इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के जरिए आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के जरिए होगा।

इन विभिन्न रिक्तियों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को रेलवे की विभिन्न लोकेशन पर नियुक्त किया जाएगा। इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पास दसवीं पास और आईटीआई का संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए। इन रिक्तियों पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 33 साल रखी गई है। जबकि, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 18 से 36 साल उम्र सीमा तय की गई है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आयु सीमा 18 से 38 साल निर्धारित की गई है।
 
 
इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कलर विजन, बाइनाकुलर विजन, नाइट विजन और पेसोपिक विजन आदि का टेस्ट पास करना होगा।

पद का नाम
-ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV

विभाग
- इंजीनियरिंग

वेतनमान
इन रिक्तियों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 18,000 रुपये (7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स का स्तर 1) का वेतन मिलेगा। इसके अलावा विभिन्न भत्ते भी मिलेंगे।

0 comments:

Post a Comment