Searching...
Tuesday, June 29, 2021

नियुक्ति की मांग को लेकर पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

नियुक्ति की मांग को लेकर पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

पुलिस विभाग में नियुक्ति की मांग को लेकर मंगलवार को अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी जब विधानसभा की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने तुरंत ही हल्का बल प्रयोग करके उन्हें रोक दिया। बसों में बैठाकर ईको गार्डेन भेज दिया। प्रदर्शन में मृतक आश्रित कोटे से लेकर 2015 में रिक्त पदों पर भर्ती की मांग वाले अभ्यर्थी शामिल थे।


ईको गार्डेन पर पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों से मिलने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह अभ्यर्थियों के साथ हैं। पुलिस के मृतक आश्रितों ने बताया कि 2019 में पुलिस विभाग में मृतक या शहीद हुए कर्मियों के आश्रितों के 456 पदों के मध्य मात्र 29 पद दिए गए हैं। जबकि इससे पहले 2018 बैच के 638 अभ्यर्थियों के बीच लगभग 70% और 2020 के 370 के मध्य 183 पद दिए गए हैं। ऐसे में 2019 के अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जबकि पुलिस विभाग में 20 हजार के आस-पास पद खाली हैं।

0 comments:

Post a Comment