Searching...
Wednesday, June 2, 2021

UPPSC : जून के मध्य तक जारी हो सकता है आयोग का परीक्षा कैलेंडर

UPPSC : जून के मध्य तक जारी हो सकता है आयोग का परीक्षा कैलेंडर


प्रयागराज : कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने लगा है। बदली परिस्थिति में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अपने कार्य को गति देना शुरू कर दिया है। मौजूदा समय आयोग में संशोधित परीक्षा कैलेंडर पर मंथन कर रहा है। सारी स्थिति दुरुस्त करके जून के मध्य में संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करने की तैयारी है। स्थगित परीक्षाओं को अगस्त से अक्टूबर के बीच कराने का प्रस्ताव है, जबकि प्रस्तावित परीक्षाओं की तारीखों में ज्यादा हेर-फेर न हो, उसका ध्यान रखा जा रहा है।


कोरोना संक्रमण की वजह से यूपीपीएससी ने अप्रैल से जून तक की भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर चुका है। अब अधिकतर जिलों से कोरोना कफ्यरू खत्म कर दिया गया है। इसे देखते हुए आयोग स्थगित की गई प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज परीक्षा-2020, प्रधानाचार्य श्रेणी-2/ उप प्रधानाचार्य/सहायक निदेशक (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2019, सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020, सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 तथा सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षा-2021, प्रवक्ता (पुरुष/महिला) राजकीय इंटर कालेज परीक्षा-2020 की नई तारीख तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

0 comments:

Post a Comment