Searching...
Saturday, June 26, 2021

UPPSC : 580 सहायक अभियंता की तैनाती का रास्ता साफ

UPPSC : 580 सहायक अभियंता की तैनाती का रास्ता साफ

प्रयागराज : सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2019 के तहत सहायक - अभियंता (एई) के 580 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग विभिन्न विभागों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की संस्तुति इसी सप्ताह शासन को भेजने जा रहा है ।


कोविड के कारण आयोग में कामकाज प्रभावित रहा और इसी वजह से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संस्तुति से संबंधित फाइलें आयोग में अटकी हुई थी । सचिव जगदीश का कहना है कि फाइल तैयार है और इसी सप्ताह संस्तुति शासन को भेज दी जाएगी। सहायक अभियंता भर्ती का विज्ञापन एक दिसंबर 2019 को जारी किया गया था। जिसके लिए 137605 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी लिखित परीक्षा 13 दिसंबर 2020 को हुई और पांच फरवरी को परिणाम घोषित हुआ। 22 फरवरी से पांच मार्च तक इंटरव्यू हुआ और 26 मार्च को अंतिम चयन परिणाम जारी किया गया था। हालांकि आयोग से संस्तुति नहीं भेजे जाने के कारण ये अभ्यर्थी पिछले तीन महीने से तैनाती के इंतजार में थे। चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री और कार्मिक विभाग सचिव को भी नियुक्ति प्रक्रिया के शीघ्र पूरी करने के लिए ज्ञापन दिया था। एई भर्ती 2019 की परीक्षा 648 पदों के लिए आयोजित की गई थी। इसमें सामान्य चयन के 627 एवं विशेष चयन के 21 पद शामिल थे | योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 68 पद खाली रह गए थे।


0 comments:

Post a Comment