Searching...
Friday, June 18, 2021

TGT : सामाजिक विज्ञान का शेष साक्षात्कार 28 जून से होगा शुरू

टीजीटी सामाजिक विज्ञान का शेष साक्षात्कार 28 से होगा शुरू

प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) सामाजिक विज्ञान विषय का शेष साक्षात्कार 28 जून से 2 जुलाई तक होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने कोविड महामारी के कारण 8 से 13 अप्रैल तक का साक्षात्कार टाल दिया था। उप सचिव नवल किशोर की ओर से | जारी सूचना के मुताबिक 5 अप्रैल के शेष 41 और 8 से 13 अप्रैल तक के 862 | अभ्यर्थियों के स्थगित साक्षात्कार 28 जून से 2 जुलाई तक होंगे। इसके लिए | अभ्यर्थियों को फिर वेबसाइट से इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करना होगा। यदि अभिलेख अपलोड कर चुके हैं तो फिर से अभिलेख अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी।

UPSESSB TGT Bharti 2016 : टीजीटी सामाजिक विज्ञान अभ्यर्थियों के लिए संशोधित इंटरव्यू डेट जारी

UPSESSB TGT Bharti 2016 Interview Date : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने टीजीटी सोशल साइंस भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए संशोधित इंटरव्यू डेट जारी की है। इस सबंध में यूपीएसईएसएसबी की ऑफिशयल वेबसाइट पर नोटिस जारी किया गया है।

कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा है कि सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 05-04-2021 के शेष 41 अभ्यर्थी और कोविड महामारी के कारण दिनांक 289-04-2021 से 13-04-2021 तक 862 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार स्थगित किए गए थे।

चयन बोर्ड ने इन सभी अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की संशोधित तिथि 28-06-2021 से 02-07-2021 तक फिर से निर्धारित किया है। अत: यूपीएसईएसएसबी टीजीटी भर्ती 2016 के ऐसे सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 28-06-2021 से 02-07-2021 तक होगा। 

संशोधित तिथि में साक्षात्कार के लिए भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को चयन बोर्ड की वेबसाइट से दोबारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। लेकिन जो अभ्यर्थी अपना अभिलेख अपलोड कर चुके हैं उन्हें दोबारा से अभिलेख अपलोड करने की जरूरत नहीं है।

0 comments:

Post a Comment