Searching...
Saturday, June 12, 2021

रेलवे भर्ती परीक्षा : दो साल से इंतजार में 27 लाख अभ्यर्थी

रेलवे भर्ती परीक्षा : दो साल से इंतजार में 27 लाख अभ्यर्थी


प्रयागराज : रेलवे की तीन भर्ती परीक्षाओं के लिए 27 लाख से अधिक अभ्यर्थी दो साल से इंतजार कर रहे हैं। इनमें सबसे अधिक 18 लाख 11 हजार 361 अभ्यर्थी एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपूलर कैटेगरी) के 4030 पदों के लिए हैं।


ग्रुप डी में विभिन्न पदों के लिए नौ लाख से अधिक ने आवेदन किया है। इनके अलावा रेलवे के मिनिस्टीरियल की परीक्षा भी अटकी है। तीनों परीक्षाओं के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद ने मार्च 2019 में अधिसूचना जारी की थी। 

इनमें एनटीपीसी की परीक्षा अक्तूबर 2019 को होनी थी। बोर्ड तैयारी नहीं कर सका तो परीक्षा टलती रही । अंततः बोर्ड ने मार्च 2020 में परीक्षा कराने की तैयारी शुरू की तो कोरोना की पहली लहर से परीक्षा टल गई। कोरोना की पहली लहर का प्रकोप समाप्त हुआ तो इस साल के शुरू में परीक्षा कराने की तैयारी शुरू हुई। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और एमपी में सात चरणों में कंप्यूटर, आधारित टेस्ट शुरू हुआ। छह फेज की परीक्षा समाप्त होने के बाद कोरोना की दूसरी लहर ने धावा बोल दिया तो सातवां चरण स्थगित करना पड़ा। आर आरबी इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि ने एनटीपीसी के सातवें चरण में लगभग 50 हजार को परीक्षा देनी है। चेयरमैन के अनुसार मिनिस्टीरियल कैडर की लिखित परीक्षा हो चुकी है। ग्रुप डी की परीक्षा होनी है। चेयरमैन के अनुसार कोरोना का प्रकोप बहुत कम हुआ तो परीक्षा की योजना बनेगी।


रेलवे की परीक्षाओं के लिए पद व अभ्यर्थी

एनटीपीसी

• उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और डीएलडब्लू में 4030 पद |

• इस परीक्षा के लिए 18 लाख 11 हजार 361 ने किया था आवेदन।

• छह चरणों में हो चुके कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों में 50 फीसदी आए।


ग्रुप डी

• उत्तर मध्य रेलवे में 4730 पद

• इस परीक्षा के लिए नौ ने किया आवेदन।

● लाख 11 हजार 382

• इसकी परीक्षा होनी बाकी है।

मिनिस्टीरियल

• उत्तर मध्य रेलवे में 450 पद

• परीक्षा के लिए 15 हजार ने किया आवेदन

• इसकी लिखित परीक्षा हो चुकी।

0 comments:

Post a Comment