Searching...
Tuesday, November 3, 2020

SSC : त्योहारों में प्रतियोगी परीक्षाओं की बहार, कब किसकी परीक्षा प्रस्तावित, देखें

SSC : त्योहारों में प्रतियोगी परीक्षाओं की बहार, कब किसकी परीक्षा प्रस्तावित।

 
प्रयागराज : त्योहारों का दौर शुरू हो चुका है। नवंबर-दिसंबर महीने में धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, छठ पूजा व क्रिसमस जैसे महत्वपूर्ण पर्व मनाए जाएंगे। इसी बीच कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कई परीक्षाएं भी होनी हैं। नवंबर माह में एसएससी की छह महत्वपूर्ण परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, जबकि दिसंबर में क्रिसमस के बाद स्टेनोग्राफर की परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के बीच में सीएचएसएल-2019 टियर-1 व जेई-2019 पेपर-1 जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है। 


संक्रमण के कारण लॉकडाउन घोषित होने से एसएससी की परीक्षाएं तय समय पर नहीं हो पायीं थी। अप्रैल से लेकर अगस्त तक की प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान का कहना है कि अगर परीक्षाएं लगातार नहीं कराई जाएंगी तो रिजल्ट निकालने व नियुक्ति देने की प्रक्रिया ज्यादा लंबित हो जाएगी।



कब किसकी परीक्षा प्रस्तावित

छह, नौ और 10 नवंबर को सेलेक्शन पोस्ट फेज-आठ। 15 से 18 नवंबर तक सीजीएल 2019 टियर-2। 19 नवंबर को जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर 2020 पेपर-1। 22 नवंबर को सीजीएल-2019 टियर-3। 23 से 25 नवंबर तक सबइंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस व पैरामिलिट्री-2020 पेपर-1। 26 नवंबर को सीएचएसएल-2018 का स्किल टेस्ट। 27 नवंबर से। 14 दिसंबर तक कांस्टेबल दिल्ली पुलिस-2020। 24 से 30 दिसंबर तक स्टेनोग्राफर-2019।

0 comments:

Post a Comment