Searching...
Thursday, September 2, 2021

UP Panchayat Sahayak Bharti Merit List : ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में फाइनल हो गए नाम, आज से पता चलेगा किसकाे मिली नौकरी

Up Panchayat Sahayak Bharti Merit List : ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में फाइनल हो गए नाम, आज से पता चलेगा किसकाे मिली नौकरी

प्रदेश की ग्राम पंचायतों में 58, 189 पंचायत सहायकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। बुधवार आठ सितम्बर से 10 सितम्बर के बीच इन चयनित पंचायत सहायकों के नाम घोषित होना शुरू होंगे। हर पंचायत भवन पर चयनित पंचायत सहायक का चयन पत्र चस्पा किया जाएगा। 



पंचायतीराज निदेशालय की वेबसाइट पर इन चयनित पंचायत सहायकों का नाम, पता, सम्बंधित ग्राम पंचायत, ई-मेल आईडी, मोबाईल फोन नम्बर आदि का ब्यौरा डाला जा रहा है। चयन के बाद इन पंचायत सहायकों को दो महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण में इन पंचायत सहायकों को ग्राम पंचायत के क्रियाकलाप, उनके अधिकार व जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। पंचायत सहायकों की इस भर्ती में त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था का आरक्षण लागू किया गया है। इसलिए इस भर्ती में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिला है। इसके अलावा अनारक्षित पदों पर भी मैरिट के आधार पर अव्व्ल आने पर भी महिलाओं का चयन हुआ है। इस नाते गांव की सरकार का दफ्तर यानि ग्राम सचिवालय संचालित करने में महिलाओं का वर्चस्व रहेगा। भर्ती में यह भी प्रावधान किया गया था कि जिस वर्ग या जाति के लिए ग्राम पंचायत आरक्षित है उसी वर्ग या जाति का पंचायत सहायक चयनित किया जाएगा। कहीं-कहीं ऐसा भी संयोग रहेगा कि जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान और पंचायत सहायक सभी महिलाएं ही होंगी।

पंचायत सहायकों की यह भर्ती बगैर किसी चयन आयोग में अधियाचन भेजे सिर्फ हाई स्कूल व इण्टर के प्राप्तांक को दो से भाग देकर सर्वाधिक औसत वाले के फार्मूले से चयन किया गया। भर्ती पर किसी तरह का कोई विवाद नहीं उठा। अब विभाग में इसी फार्मूले के आधार पर ग्राम पंचायत अधिकारी के ढाई हजार रिक्त पदों पर चयन के लिए मंथन किया जा रहा है। राज्य में पंचायतराज अधिकारी के कुल 8, 135 पद हैं जिनमें से करीब ढाई हजार रिक्त हैं।



UP Panchayat Sahayak 2021: पंचायत सहायक में चयनित उम्मीदवारों को इस तरह से दी जाएगी नियुक्ति सूचना, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

उत्तर प्रदेश में चल रही पंचायत सहायक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिसमें उम्मीदवारों का चयन डीएम द्वारा गठित कमेटी की देखरेख में बनाई जाने वाली मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा। अनुमान है कि जल्द ही इसकी चयन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी।  



उत्तर प्रदेश में पंचायत सहायक के लगभग 58,886 पदों पर होने वाली भर्ती की आवेदन प्रक्रिया पिछले महीने पूरी कर ली गई थी जिसके बाद से प्रदेश के आवेदनकर्ताओं को इसकी जारी कीये जाने का इंतजार बना हुआ है। आपको बता दें कि यूपी सरकार ने हाल ही में प्रदेश से सभी ग्राम पंचयतों में बने पंचायत भवनों की देख-रेख व कार्ययवस्था को सुचारु रूप से चलाए जाने के उद्देश्य से साथ ही सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के लिए पात्र लोगों का चुनाव करके उनकी उनका प्रामाणिक जानकारी सरकार तक पहुंचाने जैसे कामों को पूरा करने के लिए पंचायत में पंचायत सहायक कम डेटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति करने की योजना बनाई थी जिसके तहत लगभग 58 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए अब आवेदन प्रक्रिया समाप्त ही चुकी है। जल्द ही इसके इन पदों के लिए मेरिट बनाकर कर सभी ग्राम पंचायतों में ऑपरेटरों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। इस भर्ती के लिए  बीते 2 अगस्त से 17 अगस्त तक ऑफलाइन माध्यम में आवेदन किया जाना था जिसके लिए राज्य अधिकारी/ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा विकास खंड अधिकारी के कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा किए जाने थे जिसके बाद अभ्यर्थी के दसवीं और बारहवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट तैयार कर अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को संबंधित ग्राम पंचायत के लिए चयनित कर दिया जाएगा। पंचायत सहायक के पदों में चयनित उम्मीदवारों की जानकारी उन्हें कैसे मिलेगी आज इस आर्टिकल में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी साझा करने जा रहे हैं। 

कैसे मिलेगी चयन की सूचना
अगर आपने भी उत्तर प्रदेश की पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन कर रखा था तो ऐसे उम्मीदवारों को बता दें कि इस भर्ती में जिन अभ्यर्थियों को पंचायत सहायक के पद के लिए पात्र माना जाएगा, उन्हें चयनित किए जाने की सूचना ब्लाक स्तर के चयन कमेटी में शामिल अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर दे दी जाएगी।

इसके अलावा उम्मीदवारों के चयन से संबंधित जानकारी संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को भी दे दी जाएगी। ऐसे में आवेदनकर्ताओं को अपने प्रधान से इस बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए। इसके अलावा किसी भी तरह की पूछताछ के लिए उम्मीदवार सीधे ब्लाक में भी संपर्क कर सकते हैं। 

0 comments:

Post a Comment