Searching...
Friday, September 24, 2021

महिलाओं को एनडीए में आवेदन की दी अनुमति, 12वीं पास कर सकेंगी आवेदन

महिलाओं को एनडीए में आवेदन की दी अनुमति, 12वीं पास कर सकेंगी आवेदन
 

नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अविवाहित महिलाओं को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अनुमति दे दी है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।


बयान में कहा गया है कि यूूपीएससी ने इस परीक्षा के लिए अपनी वेबसाइट पर केवल अविवाहित महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन की व्यवस्था करने का फैसला किया है जो राष्ट्रीयता, आयु, शैक्षणिक योग्यता आदि मापदंडों पर खरी उतरती हैं। अविवाहित उम्मीदवार 24 सितंबर से आठ अक्तूबर शाम छह बजे तक आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा।

12वीं पास कर सकेंगी आवेदन

थल सेना के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं, वायु सेना विंग और नौसेना विंग के लिए उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषयों के साथ 10+2 परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment