Searching...
Tuesday, September 21, 2021

150 पीसीएस अफसरों को तैनाती का इंतजार, लोक सेवा आयोग से शासन तक सात माह से काट रहे चक्कर

150 पीसीएस अफसरों को तैनाती का इंतजार, लोक सेवा आयोग से शासन तक सात माह से काट रहे चक्कर

● 17 फरवरी को आया था पीसीएस 2019 का परिणाम
● नायब तहसीलदार के 150 चयनितों को नहीं दी तैनाती


प्रयागराज : पीसीएस 2019 का अंतिम परिणाम घोषित होने के सात महीने बाद भी 150 अफसर तैनाती के लिए परेशान हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 17 फरवरी को पीसीएस 2019 का रिजल्ट जारी किया था जिसमें नायब तहसीलदार के 150 अभ्यर्थी चुनेगए थे।


इनकी संस्तुति आयोग ने छह महीने पहले ही शासन को भेज दी थी। दो महीने पहले मेडिकल और पुलिस वेरीफिकेशन भी हो गया लेकिन नियुक्ति पत्र जारी नहीं हो रहा। चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि कई बार आयोग से लेकर शासन तक में संपर्क किया गया।

लेकिन नियुक्ति पत्र के संबंध में कोई जानकारी नहीं हो पा रही। पीसीएस 2019 के अंतिम परिणाम में 434 का चयन हुआ था। 19 पद योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण खाली रह गए थे। भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कौशल सिंह ने सरकार से मांग की है कि जल्द नियुक्ति पत्र जारी करने की औपचारिकता पूरी कराएं।

0 comments:

Post a Comment