Searching...
Tuesday, September 7, 2021

एसएससी जेएचटी, सीजीएल, सीएचएसएल और दिल्ली पुलिस में एसआई भर्ती समेत 10 परीक्षाओं की रिजल्ट स्टेटस रिपोर्ट जारी, देखें

एसएससी जेएचटी, सीजीएल, सीएचएसएल और दिल्ली पुलिस में एसआई भर्ती समेत 10 परीक्षाओं की रिजल्ट स्टेटस रिपोर्ट जारी, देखें

SSC Result dates : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जेएचटी पेपर-II परीक्षा 2020, एसआई दिल्ली पुलिस परीक्षा 2019 और 2020, एसएससी सीएचएसएल 2018 और एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2020 समेत 10 भर्ती परीक्षाओं की डेट/रिजल्ट स्टेटस रिपोर्ट जारी कर दी है।




मंगलवार को देर शाम जारी हुए नोटिफिकेशन से एसएससी की 2018, 2019 और 2020 में हुई कई भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों को उम्मीदवारों को राहत मिली है। कई बार अभ्यर्थी तो रिजल्ट जारी करने या नियुक्ति देने के लिए सोशल मीडिया के जरिए अपनी आवाज उठाते रहे हैं। लेकिन एसएससी के इस कदम से अब लगभग सभी अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। एसएससी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में भग लेने  वाले अभ्यर्थी अब वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट स्टेटस रिपोर्ट देख सकते हैं।
 
एसएससी की इन 10 भर्ती परीक्षाओं की रिजल्ट स्टेटस रिपोर्ट हुई जारी-

परीक्षा का नाम ----------संभावित तिथि की घोषणा

1. कनिष्ठ हिंदी अनुवादक, कनिष्ठ अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2020 (पेपर- II)- 14-07-2021 को घोषित

2. दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ परीक्षा में सहायक उप निरीक्षक, 2019 (पेपर- II) 03.09.2021 को घोषित

3. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर परीक्षा, 2018 (अंतिम परिणाम) ------------30.09.2021

4. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर परीक्षा, 2019 (टियर-II)------------30.09.2021

5. दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2020 (पीईटी/पीएसटी)------------30.09.2021

6. कनिष्ठ हिंदी अनुवादक, कनिष्ठ अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा 2020 (अंतिम परिणाम)------------31.10.2021

7. कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला दिल्ली पुलिस परीक्षा-2020 (अंतिम परिणाम)------------31.10.2021

8. संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर परीक्षा, 2020 (टियर- I)------------30.11.2021

9. जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) और मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध)परीक्षा, 2019 (पेपर- II)------------30.11.2021

10. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2020 (टियर- I) ------------31.12.2021

0 comments:

Post a Comment