Searching...
Wednesday, September 8, 2021

SSC GD Constable Exam 2021 date : जारी हुई एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि, जानें एग्जाम पैटर्न व मेरिट के नियम

SSC GD Constable Exam 2021 date : जारी हुई एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि, जानें एग्जाम पैटर्न व मेरिट के नियम

SSC GD Constable Exam 2021 date : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 की तिथि जारी कर दी गई है। कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी ) द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच होगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए सीएपीएफ, एनआईए, एसएसए के कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के कुल 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें पुरुष कांस्टेबल के 22424 और महिला कांस्टेबल के 2847 पद हैं। बीएसएफ में 7545, सीआईएसएफ में 8464, एसएसबी में 3806, आईटीबीपी में 1431, एआर में 3785 और एसएसएफ में 240 वैकेंसी है। सीआरपीएफ और एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है। इसके अलावा एसएससी ने दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर-II की भी तिथि जारी की है। यह परीक्षा 08 नंबर 2021 को होगी।



एसएससी जीडी भर्ती व परीक्षा से जुड़ी अन्य जरूरी डिटेल
वेतनमान - पे लेवल -3 (21700-69100 रुपये)

चयन - सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा।

लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 25-25 मार्क्स के होंगे। पेपर की अवधि 90 मिनट होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा व मानदंड
पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।
महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा साढ़े 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।

शारीरिक मानदंड
लंबाई
पुरुष उम्मीदवार - 170 सेमी.
महिला उम्मीदवार - 157 सेमी. 
 
सीना- पुरुष उम्मीदवार - 80 सेमी. (फुलाकर - 85 सेमी

जानें लिखित परीक्षा का पैटर्न, लेवल और सिलेबस
एसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 का स्तर मैट्रिक लेवल का होगा। यानी परीक्षा में 10वीं के स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षार्थियों को सबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test - PET) के लिए बुलाया जाएगा। यहां जानिए लिखित परीक्षा का एग्जाम पैटर्न कैसा रहेगा- 

लिखित परीक्षा में 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। परीक्षा 90 मिनट की होगी। प्रश्न पत्र चार  हिस्सों में बंटा होगा। पार्ट ए जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग का होगा। पार्ट बी जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस का होगा। पार्ट सी इलिमेंट्री मैथमेटिक्स का होगा और पार्ट डी इंग्लिश/हिन्दी का होगा। चारों पार्ट में 25-25 प्रश्न होंगे। हर पार्ट 25-25 नंबर का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। यानी चार प्रश्न गलत हुए तो एक अंक काट लिया जाएगा। 


जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग में इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न - अनुरूपता (Analogies), वर्णानुक्रमनुसार और संख्या श्रंखला ( Alphabetical and Number Series), कोडिंग व डिकोडिंग, समानताएं व अंतर, स्पेटियल ओरिएनटेशन, विजुअल मेमोरी, ऑब्जरवेशन, रिलेशनशिप, अरिथमेटिकल रीजनिंग, फिगर क्लासिफिकेशन, नॉन वर्बल सीरीज आदि। 

जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस- इसकी तैयारी के लिए सामयिकी पर सामान्य जागरुकता विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, भारतीय संविधान, खेलकूद, संस्कृति, अर्थशास्त्र व अन्य महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करें। 

एलिमेंट्री मैथ्स: नंबर सिस्टम, कंप्यूटेशन, दशमलव (Decimals), भिन्न (Fractions), नंबरों में रिलेशनशिप, लघुत्तम, समापर्त्य (एलसीएम), महत्तम समापवर्तक (एचसीएफ), अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion), प्रतिशत, मेन्सुरेशन, समय और कार्य, समय और दूरी, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, औसत, आयु की गणना आदि। 

अंग्रेजी/हिन्दी: इसमें उम्मीदवारों की भाषा को लेकर बेसिक जानकारी चेक की जाएगी। 


मेरिट में समान मार्क्स आए तो किसका होगा चयन, जानें नियम
हर बार की तरह लाखों अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करेंगे, ऐसे में जाहिर है मेरिट में कई उम्मीदवारों के मार्क्स में टाई होगा। यानी उनके एक जैसे मार्क्स होंगे। 
अगर फाइनल मेरिट में दो या उससे अधिक अभ्यर्थियों के मार्क्स समान आते हैं तो किसका चयन होगा? किसे मेरिट में ऊपर रखा जाएगा? इसके लिए एसएससी ने चार नियम बनाए हैं। इन नियमों पर खरा उतरने वाले अभ्यर्थी को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा। 

नियम 
- दो या उससे अधिक अभ्यर्थियों के मार्क्स समान आने पर उनके लिखित परीक्षा (सीबीटी) के पार्ट ए मार्क्स देखे जाएंगे। जिसके नंबर पार्ट ए में ज्यादा होंगे, उसे मेरिट में ऊपर रखा जाएगा। 
- अगर उनके लिखित परीक्षा के पार्ट ए भी नंबर समान हैं तो पार्ट बी देखा जाएगा। 
- अगर पार्ट बी में भी नंबर समान हैं तो फिर डेट ऑफ बर्थ से फैसला होगा। जिसकी उम्र ज्यादा होगी, उसे मेरिट में ऊपर रखा जाएगा। 
- अगर डेट ऑफ बर्थ से फैसला नहीं हो पाता तो फिर नामों का अल्फाबेट क्रम देखा जाएगा। जिसके नाम का पहला अक्षर अल्फाबेट में पहले आएगा उसका नाम मेरिट में ऊपर आएगा।

0 comments:

Post a Comment