Searching...
Thursday, September 30, 2021

SSC : सीएचएसएल 2018 का अंतिम रिजल्ट जारी

SSC : सीएचएसएल 2018 का अंतिम रिजल्ट जारी।



 
प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती 2018 (सीएचएसएल) का अंतिम परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। इसमें 5645 अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभागों में नौकरी के लिए चयनित किया गया है। परिणाम कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।


आयोग की वेबसाइट पर जारी सूचना के अन्लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट ( जेएस ए), जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट (जेपीए) के लिए 1865, पोस्टल असिस्टेंट (पीए), शार्टिंग असिस्टेंट (एसए) के लिए 3730 और डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के लिए 50 अभ्यर्थी अंतिम रुप से चयनित हुए हैं। विदित हो कि स्किल टेस्ट का रिजल्ट 10 जून 2021 जारी किया गया था। इसमें 18875 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए अर्ह पाया गया था। इसी के आधार पर 5645 को अंतिम रिजल्ट के लिए सफल घोषित किया गया है। आयोग ने गडबड़ी के अंशका को देखते हुए 218 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोक दिया है। इसी के साथ एसएससी ने सीएचएसएलई 2019 टीयर टू का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। इसमें 28508 अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट-टाइपिंग टेस्ट के लिए क्वालीफाई कराया गया है।

0 comments:

Post a Comment