यूपीपीएससी पहले ही बता देगा कब से लिए जाएंगे भर्ती के लिए आवेदन
अभ्यर्थी यूपीपीएससी की नई वेबसाइट पर सीधे दर्ज करा सकेंगे शिकायत
प्रश्नपत्रों से लेकर भर्तियों तक की जानकारी वेबसाइट पर रहेगी उपलब्ध
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) किसी भी भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने से पंद्रह दिन पहले अभ्यर्थियों को इसकी सूचना दे देगा। आयोग 16 जनवरी से अपनी वेबसाइट शुरू करने की तैयारी में है, जिसमें अभ्यर्थियों के लिए ऐसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
अभ्यर्थी काफी समय से मांग कर रहे हैं। कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तर्ज पर यूपीपीएससी भी विज्ञापन की प्रस्तावित तिथि पहले से जारी कर दे, ताकि अभ्यर्थियों को मालूम रहे है कि आवेदन कब शुरू होंगे। यूपीपीएससी में आमतौर पर पदों का अधियाचन फाइनल होने के 15 दिनों के बाद विज्ञापन जारी कर दिया जाता है, लेकिन इसकी सूचना जाएगी। एक दिन पहले दी जाती है।
आयोग की नई वेबसाइट पर अधियाचन फाइनल होते ही 15 दिन पहले विज्ञापन जारी होने की जानकारी दे दी जाएगी। साथ ही अभ्यर्थियों को यह भी मालूम रहेगा कि कौन सी परीक्षाएं चल रही हैं और कौन सी पूरी हो चुकी हैं।
वेबसाइट पर सभी भर्तियों की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी उपलब्ध रहेंगे।
अभ्यर्थी सीधे आयोग की वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। एक निश्चित समय सीमा के भीतर अभ्यर्थियों की शिकायतों का निराकरण होगा। शिकायतों से संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन सचिव के पास जाएगी। निस्तारण की सूचना संबंधित अभ्यर्थी को एसएमएस के माध्यम से या ईमेल पर भेज दी जाएगी।
आयोग के सचिव आलोक कुमार ने बताया कि वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित सभी अद्यतन सूचनाओं का समावेश करने का प्रयास किया गया है। आयोग की पुरानी वेबसाइट पर अभी कई भर्तियों के विज्ञापन ओपन हैं, आवेदन चल रहे हैं और प्रवेश पत्र जारी होने वाले हैं। आयोग की नई वेबसाइट का पुरानी वेबसाइट से एकीकरण किए जाने का कार्य हो रहा है। 16 जनवरी तक नई वेबसाइट शुरू की जा सकती है।
वेबसाइट पर 1987 से अब तक के टॉपर्स की लिस्ट
वर्ष 1987 से लेकर अब तक पीसीएस भर्ती के लिए जितनी परीक्षाएं आयोजित की गई है, उन सभी भर्ती परीक्षाओं के टॉपर्स की लिस्ट आयोग की नई वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। इनमें टॉपर के साथ मेरिट में दूसरे एवं तीसरे स्थान पर चयनित अभ्यर्थियों के नाम भी शामिल किए गए हैं।
कमीशन का पूरा इतिहास रहेगा उपलब्ध
नई वेबसाइट पर यूपीपीएससी का पूरा इतिहास उपलब्ध रहेगा। आयोग की स्थापना कब और किसने की, इस जानकारी के साथ ही आयोग के अब तक जितने अध्यक्ष रहे हैं, उनका विवरण भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
आयोग की नई वेबसाइट पर 15 दिन पहले मिलेगी भर्ती की सूचना, लोक सेवा आयोग प्रतियोगी छात्रों की समस्या के निवारण के लिए अलग से होगी व्यवस्था
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की नई वेबसाइट पर किसी भी भर्ती की सूचना 15 दिन पहले उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नई वेबसाइट का शुभारंभ किया था। पुरानी वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा 2022 व अन्य भर्तियों के आवेदन चालू होने के कारण नई वेबसाइट 16 जनवरी से शुरू करने की तैयारी है।
खास बात यह कि नई वेबसाइट प्रतियोगी छात्रों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए तैयार की गई है। छात्रों को नया विज्ञापन जारी होने से 15 दिन पहले इसकी सूचना वेबसाइट के माध्यम से दे दी जाएगी। इसी प्रकार साक्षात्कार की भी सूचना पहले दे दी जाएगी। वेबसाइट पर ही पूर्व में आयोजित सभी भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी मिलेंगे ताकि तैयारी करने में मदद मिल सके। 1987 से लेकर वर्तमान की पीसीएस परीक्षा में शीर्ष तीन स्थान पाने वाले मेधावियों के नाम भी दिए जाएंगे।
एक अप्रैल से आवेदन के लिए ओटीआर अनिवार्य
आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की सुविधा शुरू की है। एक बार अपनी सूचनाएं देने के बाद छात्र-छात्राओं को यूनिक ओटीआर नंबर मिल जाएगा जिसके बाद उसी के आधार पर भर्ती के लिए एक क्लिक में आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने 31 मार्च तक छात्र-छात्राओं से ओटीआर भरवाने का लक्ष्य रखा है। एक अप्रैल के बाद जारी सभी विज्ञापनों में ओटीआर अनिवार्य होगा। सचिव आलोक कुमार ने अभ्यर्थियों को 31 मार्च से पहले ओटीआर प्रक्रिया को पूर्ण करने की सलाह दी है।
ओटीआर के फायदे
● अभ्यर्थियों को विभिन्न परीक्षाओं के लिए अपनी शैक्षिक अर्हता एवं मूलभूत सूचनाओं से संबंधित अभिलेख का विवरण बार-बार भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
● नए आवेदन पत्र भरने में समय की बचत के साथ अभ्यर्थियों के धन की भी बचत होगी।
● मूलभूत सूचनाओं को संशोधन करने का पर्याप्त अवसर मिलेगा जिससे न्यूनतम त्रुटियों की संभावना होगी।
● अगर समीक्षा के दौरान कोई गलती होती है तो उसको छात्र स्वयं ही ठीक कर सकते हैं।
● जल्दबाजी में गलत सूचना भरने के कारण या अंतिम समय में तकनीकी परेशानियों से निजात मिलेगी।
मेन्स से अभिलेख भी अपलोड करवाएंगे
ओटीआर भरवाने के बाद आयोग बड़ी भर्ती की मुख्य परीक्षा से अभिलेख भी अपलोड कराएगा, ताकि सत्यापन के समय को कम किया जा सके। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर होता है। औपबंधिक चयन होने पर कई बार बाद में सीट खराब चली जाती है जिससे दूसरे छात्र का नुकसान होता है। इससे बचने के लिए यह कवायद हो रही है।
अधिकतम आयु सीमा पूरी करने पर हो जाएंगे बाहर
ओटीआर से आयोग अभ्यर्थियों का जो डाटा एकत्र कर रहा है उसमें से ऐसे अभ्यर्थी अपनेआप बाहर हो जाएंगे जिनकी अधिकतम आयु सीमा पूरी हो गई है। उदाहरण के तौर पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की आयु 40 वर्ष पूरी हो गई है तो उसका डाटा अपनेआप हट जाएगा वह भविष्य की भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर सकता।
डाटा की सुरक्षा को लेकर गंभीर आयोग
छात्रों के डाटा की सुरक्षा को लेकर आयोग गंभीर है। ओटीआर पर 10 से 12 लाख अभ्यर्थियों का नाम, पता से लेकर मोबाइल नंबर तक रहेगा। इतने बड़े डाटा बैंक का दुरुपयोग न होने पाए इसके लिए आयोग ने एनआईसी के विशेषज्ञों से बात की है।
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.