Searching...
Monday, January 9, 2023

सात हजार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व एएनएम की नियुक्ति का रास्ता साफ, एकल पीठ द्वारा लगाई गई रोक के आदेश के खिलाफ दाखिल विशेष अपील हाईकोर्ट में मंजूर

सात हजार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व एएनएम की नियुक्ति का रास्ता साफ, एकल पीठ द्वारा लगाई गई रोक के आदेश के खिलाफ दाखिल विशेष अपील हाईकोर्ट में मंजूर

लखनऊ : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सात हजार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व एएनएम की नियुक्ति पर लगी रोक के खिलाफ दाखिल विशेष अपील को मंजूर कर लिया। इन पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पिछले साल 20 अक्तूबर को महानिदेशक परिवार कल्याण को अपनी संस्तुति भेज दी थी। 


लेकिन न्यायालय की एकल पीठ द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा देने से नियुक्ति प्रक्रिया लटक गई थी। अब इनकी नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा एवं न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह ने एकल पीठ के फैसले के खिलाफ विशेष अपील मंजूर कर ली। आयोग ने 20 अक्तूबर, 2022 को महानिदेशक परिवार कल्याण को 7189 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संस्तुति भेजी। लेकिन न्यायालय की एकल पीठ ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर आदेश दे दिया कि इनको पूर्व में जारी आय प्रमाणपत्र की जगह नये आय प्रमाणपत्र जारी किये जाएं। उस पर आयोग विचार कर निर्णय लेगा व चयनित को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। इस आदेश के बाद आयोग हाईकोर्ट पहुंचा।

0 comments:

Post a Comment