Searching...
Monday, January 30, 2023

KVS : दिनांक 07, 08 और 09 फरवरी 2023 की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र और शहर चेक करें इस डायरेक्ट लिंक से

KVS : दिनांक 07, 08 और 09 फरवरी 2023 की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र और शहर चेक करें इस डायरेक्ट लिंक से



📌 अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना परीक्षा शहर देख सकते हैं 


KVS Recruitment 2022 : 6990 प्राइमरी टीचर, ऑफिसर भर्ती के लिए परीक्षाओं की तिथियां जारी, देखें नोटिस


KVS Recruitment 2022: वे सभी उम्‍मीदवार, जो परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट कर जारी शेड्यूल चेक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड नियत समय में जारी किए जाएंगे.



KVS Recruitment 2022: केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने केवीएस भर्ती 2022 परीक्षाओं की डेट्स जारी कर दी हैं. प्राइमरी टीचर, ऑफिसर समेत अन्य पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) एग्जाम का शेड्यूल जारी किया गया है. वे सभी उम्‍मीदवार, जो परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट कर जारी शेड्यूल चेक कर सकते हैं.


जारी नोटिस के अनुसार, विज्ञापन संख्या 15 और 16 के तहत, सीधी भर्ती के माध्यम से सभी पदों के लिए सीबीटी के लिए टेंटेटिव शेड्यूल जारी किया गया है. परीक्षाएं 07 फरवरी से शुरू होंगी और 06 मार्च, 2023 को समाप्त होगी. परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल यहां चेक कर सकते हैं.


ये हैं एग्‍जाम डेट्स

असिस्‍टेंट कमिश्‍नर07 फरवरी 2023
प्रिंसिपल 08 फरवरी 2023
वाइस-प्रिंसिपल, PRT09 फरवरी 2023
TGT12-14 फरवरी 2023
PGT16-20 फरवरी 2023
फाइनेंस ऑफिसर, हिंदी ट्रांस्‍लेटर20 फरवरी 2023
PRT21-28 फरवरी 2023
जूनियर सेकेट्रेट असिस्‍टेंट01-05 मार्च 2023
स्‍टेनोग्राफर ग्रेड II05 मार्च 2023
लाइब्रेरियन06 मार्च 2023


उक्‍त परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड नियत समय में जारी किए जाएंगे. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से संगठन में 6990 रिक्‍त पदों को भरा जाएगा. इस पदों के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट 02 जनवरी, 2023 तक थी. किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें.

0 comments:

Post a Comment