Searching...
Tuesday, January 17, 2023

प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे रेलवे के 8,085 पद

प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे रेलवे के 8,085 पद

◆ अभ्यर्थियों को फिर देना होगा मेडिकल टेस्ट, सफल होने पर ही होगा चयन 
◆ पूर्वोत्तर रेलवे में तकनीशियन के 207 सहित भरे जाएंगे 267 पद

गोरखपुर : भारतीय रेलवे के तकनीशियन, जेई (जूनियर इंजीनियर), डीएमएस (डिपो साम्रगी अधीक्षक) और पैरामेडिकल के 8,085 पद वेटिंग लिस्ट (प्रतीक्षा सूची) के अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे। वर्ष 2018-19 में इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी ये पद रिक्त चल रहे थे। देशभर के हजारों अभ्यर्थियों की मांग को संज्ञान में लेते हुए रेलवे बोर्ड ने प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों से खाली पदों को भरने की अनुमति प्रदान कर दी है।


रेलवे भर्ती बोर्ड (रेलवे बोर्ड) के निदेशक विद्या धर शर्मा ने भारतीय रेलवे के सभी जोन व उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है। उनका कहना है कि क्षेत्रीय रेलवे व उत्पादन इकाई प्रशासन स्थानीय स्तर पर रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से चिह्नित पदों पर तैनाती सुनिश्चित करे । क्षेत्रीय रेलवे स्तर पर अभ्यर्थी नहीं हैं तो दूसरे भर्ती बोर्ड से डिमांड (मांग) कर पदों का भरना सुनिश्चित करें। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर क्षेत्रीय स्तर पर तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे में ही तकनीशियन के 207, जेई के 34, डीएमएस के सात, चीफ मेटलर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए) के 16 और पैरामेडिकल के तीन सहित कुल 267 पद खाली हैं। इसके अलावा अन्य जोन व उत्पादन इकाइयों में भी पद खाली रह गए थे, प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की तैनाती नहीं हो पाई। अंततः बोर्ड ने उन्हें राहत प्रदान कर दी है। हालांकि, अभ्यर्थियों को तैनाती से पहले फिर से मेडिकल टेस्ट देना होगा ।

0 comments:

Post a Comment