Searching...
Monday, January 9, 2023

UPSSSC PET Answer Key: यूपी पीईटी की संशोधित उत्तर कुंजी जारी, 30 लाख उम्मीदवारों को था इंतजार

UPSSSC PET Answer Key: यूपी पीईटी की संशोधित उत्तर कुंजी जारी, 30 लाख उम्मीदवारों को था इंतजार

UPSSSC PET Answer Key 2022 Released and UP PET Result Update: यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 को 15 अगस्त और 16 अगस्त, 2022 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इसकी अंतरिम उत्तर कुंजी 20 अक्तूबर, 2022 को जारी की गई थी।


🔵 देखें शिफ्टवार उत्तरमाला


🔴 15 अक्टूबर प्रथम शिफ्ट 

http://upsssc.gov.in/Open_PDF.aspx?I4PnQ0tBagnvBCC6dAe0B4UO3NTiENnNe1wRBJ+UtI4=


🔴 15 अक्टूबर द्वितीय शिफ्ट

http://upsssc.gov.in/Open_PDF.aspx?I4PnQ0tBagnvBCC6dAe0B2Uz+SScIsmKsCRoC5oVm7Y=


🔴 16 अक्टूबर प्रथम शिफ्ट

http://upsssc.gov.in/Open_PDF.aspx?I4PnQ0tBagnvBCC6dAe0B+dvd0JGyJEMwz/i8fTnoxU=


🔴16 अक्टूबर द्वितीय शिफ्ट

http://upsssc.gov.in/Open_PDF.aspx?I4PnQ0tBagnvBCC6dAe0B9Vs5yxQH0eVTVeXj9z+eRI=



UPSSSC PET Revised Answer Key 2022 Out: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा यानी यूपी पीईटी (PET) 2022 की संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से ड्राफ्ट उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 को 15 अगस्त और 16 अगस्त को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। 

इस परीक्षा के प्रारंभिक यानी अंतरिम उत्तर कुंजी 20 अक्तूबर, 2022 को जारी की गई थी। UPSSSC PET 2022 का परिणाम जल्द ही आने की उम्मीद है। यूपीएसएसएससी पीईटी स्कोर और सर्टिफिकेट जारी होने की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए वैध होगा। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित परीक्षा में 30 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।  

UPSSSC PET Revised Answer Key 2022 डाउनलोड करने की प्रक्रिया
 
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर पीईटी उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
अब यूपीएसएसएससी पीईटी उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट लें।
 
UPSSSC PET अब तक दो बार ही हुई है परीक्षा
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 2021 व 2022 में आयोजित की जा चुकी पीईटी परीक्षा का क्रेज बहुत बढ़ गया है। उम्मीदवार अब 2023 में आयोजित की जाने वाली यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए तैयारी में जुट गए हैं। सूत्रों के अनुसार इस परीक्षा के लिए यूपीएसएसएससी द्वारा जून 2023 में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसके बाद इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। पीईटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों द्वारा जुलाई 2023 तक आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं पीईटी परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्तूबर में होने की संभावना जताई जा रही है।
 
UPSSSC PET स्कोर पर इन विभागों में मिलेगी नौकरी 
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा यानी यूपी पीईटी (PET) के स्कोर पर लेखपाल/ चकबंदी लेखपाल/ वीडीओ, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, अकाउंटेंट/ ऑडिटर, गन्ना विभाग सर्वेयर, लैब तकनीशियन, फॉरेस्ट गॉर्ड, इंस्ट्रक्टर्स व एक्स-रे तकनीशियन आदि पदों पर नौकरी मिलने में आसानी होती है।

0 comments:

Post a Comment