Searching...
Thursday, January 5, 2023

KVS भर्ती : 8 जनवरी तक ओपन रहेगी करेक्शन विंडो, देखें नोटिफिकेशन

KVS भर्ती : 8 जनवरी तक ओपन रहेगी करेक्शन विंडो, देखें नोटिफिकेशन


KVS Recruitment: केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) 6 जनवरी, 2023  यानी कल केवीएस भर्ती 2022 के लिए करेक्शन विंडो खोलेगा। जो उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वे ऐसा आधिकारिक साइट kvssangathan.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं। बता दें, KVS ने विभिन्न टीचिंग TGT-PGT टीचर्स और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी, 2023 तक थी। इस भर्ती के माध्यम से 6990 पदों को भरा जाना है।


KVS की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, करेक्शन विंडो 6 जनवरी को खुलेगी और 8 जनवरी, 2023 को बंद हो जाएगी।  जो उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में सुधार चाहते हैं वह 6 से 8 जनवरी के बीच ऐसा कर सकते हैं।  बता दें,  आवेदन संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल पते में परिवर्तन नहीं किया जा सकता है।


इन पदों पर होनी है भर्ती

असिस्टेंट कमीशनर: 52 पद
प्रिंसिपल: 239 पद
वाइस प्रिंसिपल: 203 पद
पीजीटी: 1409 पद
टीजीटी: 3176 पद
लाइब्रेरियन: 355 पद
प्राइमेरी टीचर: 303 पद
फाइनेंस ऑफिसर: 6 पद
असिस्टेंट इंजीनियर: 2 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: 156 पद
हिंदी ट्रांसलेटर: 11 पद
सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट : 322 पद
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट: 702 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 54 पद


ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और क्लास डेमो/इंटरव्यू/स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। 


0 comments:

Post a Comment