Searching...
Monday, January 9, 2023

निजी कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की 50 फीसदी सीटें खाली, कॉलेज संचालकों ने बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिले की अनुमति मांगी

निजी कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की 50 फीसदी सीटें खाली, कॉलेज संचालकों ने बिना प्रवेश परीक्षा के दाखिले की अनुमति मांगी

लखनऊ : प्रदेश में बीएससी नर्सिंग की 13030, एमएससी नर्सिंग की 1094 और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की 2460 सीटें हैं। इनमें करीब 12 हजार सीटें निजी क्षेत्र के कॉलेजों में हैं। परीक्षा और दो राउंड की काउंसिलिंग के बाद इसमें सरकारी कॉलेजों की सीटें तो भर गईं, लेकिन निजी कॉलेजों की सीटें खाली रह गईं। पिछले दिनों एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए 60 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को बिना प्रवेश परीक्षा दाखिले की अनुमति दे दी गई है। 



अब निजी कॉलेज संचालक बीएससी नर्सिंग में भी बिना प्रवेश परीक्षा वालों को दाखिला देने की अनुमति मांग रहे हैं। प्राइवेट नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. धनंजय सिंह ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मांग की गई है कि खाली सीटें देखते हुए वैकल्पिक रास्ते अपनाएं, ताकि कॉलेज बंद न होने पाएं।

0 comments:

Post a Comment