Searching...
Tuesday, January 10, 2023

UPPSC : विशेषज्ञ चिकित्सकों के 2382 पद, आवेदन आए महज 2129, आवेदकों की संख्या कम होने के कारण अब नहीं कराई जाएगी स्क्रीनिंग परीक्षा

UPPSC : विशेषज्ञ चिकित्सकों के 2382 पद, आवेदन आए महज 2129, आवेदकों की संख्या कम होने के कारण अब नहीं कराई जाएगी स्क्रीनिंग परीक्षा

प्रयागराज : एक तरफ शिक्षक समेत अन्य भर्तियों को लेकर बेरोजगार आए दिन आंदोलन करते रहते हैं तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसी भर्ती भी है जिसके लिए दावेदार नहीं मिल रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों के 2382 पदों पर सीधी भर्ती के लिए महज 2129 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पांच दिसंबर से पांच जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे।


आवेदकों की संख्या कम होने के कारण अब स्क्रीनिंग परीक्षा नहीं होगी। आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों से 25 जनवरी की शाम पांच बजे तक ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी डाक से या स्वयं आयोग कार्यालय पर उपस्थित होकर आवेदन दे सकते हैं। परंपरागत ऑफलाइन आवेदन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदनों से ही साफ है कि 253 पद रिक्त रह जाएंगे। गौरतलब है कि विशेष चिकित्साकों के इन 2382 पदों की भर्ती में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर में नाराजगी जताई थी। जिसके बाद आनन-फानन में पांच दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हो रहा है। चिकित्सकों की अधिकांश भर्ती में पूरे पद नहीं भर पाते।

जनरल फिजिशियन के सर्वाधिक 488 पद

विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती में सर्वाधिक 488 पद जनरल फिजिशियन के हैं। एनेस्थेटिस्ट के 476, पीडियाट्रिशियन के 418, जनरल सर्जन के 401 और गायनोकोलॉजिस्ट के 346 पद शामिल हैं। रेडियोलॉजिस्ट 68, पौथोलॉजिस्ट छह, ऑफ्थोमोलॉजिस्ट पांच, आर्थोपेडिशियन दो, ईएनटी स्पेशियलिस्ट 29, डर्मेटोलॉजिस्ट 46, साइकियाट्रिस्ट 32, माइक्रोबायोलॉजिस्ट आठ, फॉरेंसिक स्पेशियलिस्ट 52 और पब्लिक हेल्थ स्पेशियलिस्ट के पांच पदों पर भर्ती होनी है।

पदों से कम आए आवेदन, अब सीधे होगा इंटरव्यू, चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 भर्ती के लिए मांगे गए परंपरागत आवेदन

प्रयागराज : चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग में चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती के लिए पदों से कम संख्या में अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। ऐसे में अब स्क्रीनिंग परीक्षा नहीं कराई जाएगी। अब सीधे इंटरव्यू होगा।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 के 2382 पदों पर सीधी भर्ती के लिए पांच जनवरी तक आवेदन मांगे थे। इसके लिए 2129 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आवेदनों की संख्या अधिक होने पर आयोग स्क्रीनिंग परीक्षा कराता है और परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, लेकिन इस पद आवेदनों की संख्या पदों से कम है, सो सीधे इंटरव्यू होगा।

इसके लिए आयोग ने अभ्यर्थियों ने 25 जनवरी तक परंपरागत आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर सभी आवश्यक अभिलेखों के साथ 25 जनवरी या इससे पूर्व शाम पांच

बजे तक पंजीकृत डाक के माध्यम से या स्वयं उपस्थित होकर आयोग के गेट नंबर तीन पर स्थित डाक काउंटर पर जमा करना है।

चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 के कुल 15 प्रकार के पदों पर भर्ती होनी है। इनमें गायनकोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट, पीडियाट्रिशियन, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन, ऑपथलमोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिशियन, ईएनटी स्पेशियलिस्ट, डर्मेटोलॉजिस्ट, साइकियाट्रिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट आदि पद शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment