Searching...
Wednesday, January 11, 2023

पंचायत सहायक/एकाउन्टेंट-कम-डाटा-इंट्री ऑपरेटर के अवशेष पदों पर चयन हेतु विज्ञप्ति जारी, देखें समय सारिणी

पंचायत सहायक/एकाउन्टेंट-कम-डाटा-इंट्री ऑपरेटर के अवशेष पदों पर चयन हेतु विज्ञप्ति जारी, देखें समय सारिणी।



UP Panchayat Sahayak 2023: उत्तर प्रदेश 3544 पंचायत सहायक भर्ती हेतु आवेदन शुरू, ये रहा अप्लीकेशन फॉर्म लिंक




UP Panchayat Sahayak Application 2023 उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित ग्राम पंचायत कार्यालयों में 3544 पंचायत सहायकों की भर्ती के लिए ऑफलाइन आवदन की प्रक्रिया आज यानि मंगलवार 17 जनवरी 2023 से शुरू हो रही है। आखिरी तारीख 2 फरवरी है।



एजुकेशन डेस्क :  UP Panchayat Sahayak Application 2023: उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा हाल ही में 9 जनवरी को विज्ञापित 3544 पंचायत सहायक / एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) की भर्ती की अधिसूचना के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि मंगलवार, 17 जनवरी 2023 से शुरू हो रही है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, panchayatiraj.up.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं या अपने जिला पंचायत या ब्लॉक पंचायत या ग्राम पंचायत कार्यालय से अप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर सम्बन्धित कार्यालय में 2 फरवरी 2023 तक जमा कराना होगा।

UP Panchayat Sahayak Application 2023 : यूपी पंचायत सहायक भर्ती आवेदन के बाद की प्रक्रिया
यूपी पंचायती राज विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों से 2 फरवरी तक प्राप्त सभी आवेदनों को सम्बन्धित ग्राम पंचायत में 8 फरवरी तक एकत्र किया जाएगा। इसके बाद, इनकी श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) के अनुसार प्रशासनिक समिति के समक्ष 9 से 16 फरवरी तक प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण और संस्तुति 17 से 24 फरवरी 2023 के बीच दी जाएगी। अंतिम रूप से चयन उम्मीदवारों को 25 से 27 फरवरी 2023 के बीच ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment