Searching...
Wednesday, June 22, 2022

UPSSSC : अनुदेशक भर्ती परीक्षा स्थगित, पूर्ति निरीक्षक एडमिट कार्ड को लेकर आई अपडेट

UPSSSC : अनुदेशक भर्ती परीक्षा स्थगित, पूर्ति निरीक्षक एडमिट कार्ड को लेकर आई अपडेट


UPSSSC Recruitment Exam : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 17 जुलाई को अनुदेशक के 2504 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।


इसमें कहा गया है कि आयोजन वर्ष 2022 के कैलेंडर में परीक्षा का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया था। अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा आयोजन की नई तिथि के बारे में यथासमय सूचित किया जाएगा। इसके साथ ही 17 जुलाई को होने वाली सम्मिलित प्रवर अवर वर्ग सहायक पूर्ति निरीक्षक मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किए जाने के बारे में अभ्यर्थियों को वेबसाइट के माध्यम से अलग से सूचना दी जाएगी। 


सहायक पूर्ति निरीक्षक भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने वाले ही पात्र हैं। इसमें लखनऊ के नियंत्रण वाले प्रवर वर्ग सहायक के 11 पद, अवर वर्ग सहायक के 20 पद व खाद्य रसद विभाग के अधीन पूर्ति निरीक्षक के 45 पद हैं।

0 comments:

Post a Comment