Searching...
Friday, June 10, 2022

प्रारंभिक परीक्षा से पहले बढ़ाए गए पीसीएस के पद

प्रारंभिक परीक्षा से पहले बढ़ाए गए पीसीएस के पद


प्रयागराज : सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) - 2022 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को प्रदेश के 1303 केंद्रों पर कराई जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा से पहले पदों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है। 16 मार्च को जब विज्ञापन जारी हुआ तब तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को एसडीएम के 39, डिप्टी एसपी के 93 व बीडीओ के 36 समेत लगभग 250 पदों का अधियाचन मिला था। उसके बाद से नायब तहसीलदार और एक्साइज इंस्पेक्टर के और 100 रिक्त पदों की सूचना मिल चुकी है। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने तक जितने रिक्त पदों की सूचना आयोग को मिल जाएगी उसे भर्ती में जोड़ लेंगे। 


28 जिलों में रविवार को परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9:30 से 11:30 और 2:30 से 4:30 बजे की पालियों में कराई जाएगी। इसके लिए 6,03,536 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। उधर, कुछ केंद्र उस क्षेत्र में भी हैं जहां शुक्रवार को नमाज के बाद बवाल हो गया था। ऐसे केंद्र जिन अभ्यर्थियों को आवंटित हुए वे थोड़ा चिंतित है।


पीसीएस प्री परीक्षा आज,  छह लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (पीसीएस-प्री ) की तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को दो पालियों में प्रदेश के 28 जिलों में परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए 1303 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 6, 02, 974 अभ्यर्थियों को शामिल होना है।

परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के मुताबिक परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने परीक्षार्थियों को परीक्षा के तय समय से आधा घंटा पहले पहुंचने की सलाह दी है। बताया है कि परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ दो फोटो और पहचान पत्र की मूल एवं छायाप्रति अनिवार्य रूप से लेकर आना है।


1303 केंद्रों पर  होगी PCS प्री परीक्षा


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (पीसीएस-प्री ) परीक्षा 12 जून को 28 जिलों में कराई जाएगी। इसके लिए कुल 1303 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 6,02,974 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।



आयोग ने पीसीएस प्री- 2022 के लिए 16 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन लिया था। पिछले साल की अपेक्षा इस बार आवेदन कम आए है। पीसीएस प्री - 2021 के लिए 6,91,576 आवेदन आए थे। इस बार 6,02,974 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है। 


यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा दो फोटो और पहचान पत्र की मूल एवं छायाप्रति भी साथ रखना होगा। यूपीपीएससी ने आगरा के केंद्र के नाम में संशोधन किया है। परीक्षा केंद्र का नाम पहले एसएस कान्वेंट स्कूल कमला नगर लिखा गया था, जबकि इसका नाम  ईएसएस कान्वेंट स्कूल है।

0 comments:

Post a Comment