Searching...
Sunday, June 12, 2022

प्रश्नों में गलती से लटका असिस्टेंट प्रोफेसरों का कालेज आवंटन

प्रश्नों में गलती से लटका असिस्टेंट प्रोफेसरों का कालेज आवंटन


लिखित परीक्षा में पूछे गए थे दो गलत प्रश्न
◆ हाईकोर्ट के आदेश से रुका कालेज आवंटन



प्रयागराज : अशासकीय सहायता  प्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों में बीएड विषय के लिए भर्ती हो रहे असिस्टेंट प्रोफेसरों की लिखित परीक्षा में गलत प्रश्न पूछे गए थे। इस गड़बड़ी के चलते चयनित हो चुके असिस्टेंट प्रोफेसरों का कालेज आवंटन रुक गया है। अब परिणाम भी संशोधित हो सकता है। इसलिए चयनित अभ्यर्थी परेशान हैं और उन्होंने जल्द से जल्द कालेज आवंटन की मांग की है।

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसरों बीएड के 103 पदों पर भर्ती के लिए 30 अक्टूबर को लिखित परीक्षा कराई थी। लिखित परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों में से 13 प्रश्नों और उत्तरों पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई थी। उस दौरान यूपीएचईएससी ने छह उत्तरों में गलती मानी और उसे सुधारते हुए 17 फरवरी को परिणाम जारी कर दिया। परिणाम जारी होने के बाद भी सात प्रश्नों और उत्तरों में गलती बताते हुए एक अभ्यर्थी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट में उन प्रश्नों की जांच करवाई। दूसरी ओर आयोग ने चयनितों का साक्षात्कार शुरू कर दिया। एक अभ्यर्थी हाईकोर्ट गया था, इसलिए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग एक पद छोड़ते हुए आयोग ने 102 पदों पर अंतिम परिणाम जारी कर दिया । इन सभी चयनितों को 31 मई को कालेज आवंटित होना था। उसी दिन हाईकोर्ट ने कालेज आवंटन पर रोक लगा दी और कहा कि सात में से दो प्रश्न गलत हैं और तीसरा प्रश्न संदिग्ध है। ऐसे में चयनितों की परेशानी बढ़ गई है। इस आदेश के बाद आयोग अपने विशेषज्ञों की कमेटी से इन प्रश्नों की जांच करवा रहा है। इस जांच के बाद परिणाम संशोधित होगा तो कई चयनित बाहर। हो सकते हैं। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि दो प्रश्न पर विषय विशेषज्ञों से राय मांगी गई है। जल्द ही विषय विशेषज्ञों के साथ बैठक भी होगी। उनकी रिपोर्ट के बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी, तब तक कालेज आवंटन नहीं होगा।

0 comments:

Post a Comment