Searching...
Tuesday, June 28, 2022

SSC : एक जुलाई को होगा सीएचएसएल-2020 स्किल टेस्ट

SSC : एक जुलाई को होगा सीएचएसएल-2020 स्किल टेस्ट

कर्मचारी चयन आयोग की सीएचएसएल -2020 टियर -2 परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की स्किल टेस्ट परीक्षा एक जुलाई को होगी। यह परीक्षा तीन पालियों में यानी सुबह 09 से 09:45, दोपहर 01 से 02 बजे तक और सायं 05 से 06:15 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। पहली पाली में केवल स्किल टेस्ट में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए होगा। जबकि द्वितीय और तृतीय पाली में टाइपिंग और डीईएसटी के लिए होगा।


देशभर में कुल 28507 अभ्यर्थी स्किल टेस्ट की परीक्षा में शामिल होंगे।इसमें से 9137 अभ्यर्थी मध्य क्षेत्र में हैं। मध्य क्षेत्र में यह परीक्षा छह शहरों प्रयागराज में दो, लखनऊ में दो, कानपुर में दो, मेरठ में एक , पटना में पांच और भागलपुर में एक केंद्र पर आयोजित होगी।

अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट ssc-cr.org पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय से 90 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment