Searching...
Sunday, June 12, 2022

UP Police SI Result 2022 : यूपीपीबीपीबी ने 9534 सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित, 12 लाख छात्रों ने दिया था एग्जाम

UP Police SI Result 2022 : यूपीपीबीपीबी ने 9534 सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित, 12 लाख छात्रों ने दिया था एग्जाम




















UPPBPB UP Police SI Recruitment Result 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ ने उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक (SI) के कुल 9534 पदों के लिए हई भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन (DV) व  शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) के आयोजन के बाद फाइनल रिजल्ट  घोषित कर दिया गया है। यूपी पुलिस एसआई भर्ती की डीवी/पीएसटी व पीईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।


यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट के नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थियों का चयन उनकी श्रेष्ठता एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लागू आरक्षण नियमों के आधीन किया गया है। इसके साथ ही सभी कैटेगरी के चयन का कटऑफ भी जारी किया गया है। यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 की  परीक्षा 12 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आयोजित की गई थी जिसमें करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। 

उत्तर प्रदेश पुलिस में 9534 सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती के फाइनल रिजल्ट में पुलिस में 9027 एसआई्, पीएसी में 484 प्लाटून कमांडर और फायर सर्विस में 23 पदों पर अग्निशमन द्वितीय अधिकारी चुने गए हैं। आगे देखिए मंडल/जिलावार अभ्यर्थियों के चयन का ब्योरा-

9534 एसआई रिजल्ट में में पश्चिमी यूपी के युवा आगे, आगरा अव्वल
1-आगरा-398 
 2-मेरठ--365
3-बुलंदशहर--316
4-मथुरा--297
5-कानपुर--292
6-गाजियाबाद--275
7-बागपत--268
8-मुजफ्फरनगर-244
9-गाजीपुर--203
10--बलिया--195


प्रेस नोट





दरोगा भर्ती : परिणाम घोषित मेरठ मंडल शीर्ष स्थान पर

12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दी लिखित परीक्षा


■ चयनित 9007 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के ही 
■ विभाग को मिलीं 1805 महिला सब इंस्पेक्टर

लखनऊ : उत्तर सब इंस्पेक्टर ( दरोगा), प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पदों पर भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है। सफल अभ्यर्थियों में 9007 यूपी के हैं, जबकि अन्य अभ्यर्थी 12 राज्यों व केंद्रीय शासित प्रदेशों के हैं। पुलिस भर्ती में पश्चिमी यूपी के युवाओं ने बाजी मारी है। परीक्षा में मेरठ मंडल के सबसे ज्यादा 1506 अभ्यर्थी चुने गए हैं जबकि शहरों में आगरा के सबसे सबसे ज्यादा 398 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं 1805 महिला सब-इंस्पेक्टर एक साथ चयनित हुई हैं।

अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने रविवार को बताया कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा के बाद अभिलेखों की जांच, शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से 9534 अभ्यर्थियों का चयन उनकी श्रेष्ठता एवं शासन द्वारा जारी आरक्षण नियमों के अधीन किया गया है। अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के तहत चयनित अभ्यर्थियों का कटआफ अंक बोर्ड की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

ज्यादातर अभ्यर्थी 25 वर्ष से कम उम्र के

बोर्ड के अनुसार परीक्षा में चयनित लगभग 60 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उम्र 25 वर्ष से कम है। इनमें 25 वर्ष के 1298 चयनित अभ्यर्थी 24 वर्ष के 1445, 23 वर्ष के 1533, 22 वर्ष के 1270 व 21 वर्ष के 835 अभ्यर्थी हैं।

0 comments:

Post a Comment