Searching...
Saturday, June 4, 2022

पीएचडी के लिए सात जून से करें आवेदन, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने शुरू की तैयारी।

पीएचडी के लिए सात जून से करें आवेदन, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने शुरू की तैयारी।

उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से पीएचडी का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। मुक्त विश्वविद्यालय सत्र 2022-23 सत्र में पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया सात जून से शुरू करने जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया आनलाइन होगी। इसको लेकर जल्द ही मुवि व्यापक दिशानिर्देश जारी करेगा।


मुक्त विश्वविद्यालय में पिछले साल पीएचडी शुरू की गई थी । इसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए उपलब्ध कुल सीटों में से 50 प्रतिशत सीटों पर आवेदन मांगे गए थे। अब बची 50 प्रतिशत सीटों पर पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। मुवि ने पीएचडी के लिए भूगोल विषय को जोड़ा है। वहीं पिछले साल शामिल किए कृषि और स्वास्थ्य शिक्षा को हटाया गया है। मुवि की शोध विकास एवं समन्वय केंद्र शोध प्रवेश परीक्षा के लिए सात जून से आनलाइन आवदेन मांगेगा। सात जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद चार दिन फार्म में संशोधन का अवसर मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई तक चलेगी।

इन विषयों में होगी पीएचडी

कंप्यूटर साइंस, न्यूट्रिशन फूड एंड डायटिक्स, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य, बिजनेस प्रशासन एवं बिजनेस प्रबंधन, शिक्षाशास्त्र, संस्कृत एवं प्राकृत भाषा, सांख्यिकी, हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा और भूगोल । इन पाठ्यक्रमों में उपलब्ध 45 सीटों पर प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।

0 comments:

Post a Comment