Searching...
Friday, October 8, 2021

UPSESSB PGT Result 2021 : हिन्दी प्रवक्ता समेत बचे हुए 11 विषयों का परिणाम घोषित

UPSESSB PGT Result 2021 : हिन्दी प्रवक्ता समेत बचे हुए 11 विषयों का परिणाम घोषित

UPSESSB PGT Result 2021: सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ता (पीजीटी) 2021 के बचे हुए 11 विषयों का परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शुक्रवार की शाम घोषित कर दिया। 17 व 18 अगस्त को कुल 23 विषयों की परीक्षा कराई गई थी। चयन बोर्ड ने 24 सितंबर को 12 विषयों का परिणाम और 25 सितंबर को साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया था।


शुक्रवार को प्रवक्ता के शेष 11 विषयों नागरिक शास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, हिन्दी, कृषि, शिक्षाशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य तथा संगीत गायन का परिणाम भी घोषित कर दिया। एक-दो दिन में इन विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा। इंटरव्यू 21 अक्तूबर से संभावित है क्योंकि 20 तक का कार्यक्रम पहले ही जारी हो चुका है। यूपीएसईएसएसबी पीजीटी भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपपा रिजल्ट www.upsessb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। खबर प्रकाशित किए जाने के वक्त वेबसाइट डाउन चल रही थी।


उप सचिव नवल किशोर ने साफ किया है कि अंतिम उत्तरमाला के सापेक्ष अब कोई स्वीकार नहीं होगी। नागरिक शास्त्र की 183 सीट पर 32744, भूगोल 258 सीटों पर 24610, समाजशास्त्र की 78 पद पर 37359, अर्थशास्त्र 171 पद के सापेक्ष 24692, इतिहास की 90 सीटों पर 45647, हिन्दी के 410 पदों पर 54270, कृषि के 38 पदों पर 9176, शिक्षाशास्त्र की 30 सीटों पर 16848, शारीरिक शिक्षा के 13 पद पर 2602, वाणिज्य की 45 रिक्तियों के सापेक्ष 21206 व संगीत गायन के 9 पदों पर 1375 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

0 comments:

Post a Comment