Searching...
Wednesday, October 13, 2021

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: पंचायत सहायक भर्ती में अब केवल 13 हजार अभ्यर्थियों का बचा है चयन, जानिए कब तक मिल जाएगी नियुक्ति

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: पंचायत सहायक भर्ती में अब केवल 13 हजार अभ्यर्थियों का बचा है चयन, जानिए कब तक मिल जाएगी नियुक्ति

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश के 58,189 पंचायत सहायकों की नियुक्ति प्रक्रिया अभी तरह स्थगित है। अनुमान है कि हाईकोर्ट द्वारा 13 अक्टूबर की दूसरी सुनवाई के बाद  उम्मीदवारों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो सकता है।


उत्तर प्रदेश  में पंचायत सहायक के पदों पर होने वाली भर्ती काफी लंबे समय से अधर में लटकी हुई है। इन पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कोर्ट के अंतिम निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ द्वारा रोक लगा दी गई थी, जिसके बाद से यह भर्ती यूपी के प्रतियोगी उम्मीदवारों के बीच सुर्खियों में बनी हुई है। इस संबंध में कोर्ट ने 13 अक्टूबर को सुनवाई किए जाने की बात कही थी जिसके बाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ द्वारा इस भर्ती को लेकर कोई बड़ा फैसला सुनाया जा सकता है। हालांकि कोर्ट ने पंचायतीराज विभाग उत्तर प्रदेश को इस भर्ती की चयन प्रक्रिया जारी रखने के लिए आदेशित कर दिया था। जिस कारण विभाग तेजी के साथ चयन प्रक्रिया पूरी किए जाने के काम पर लगा हुआ है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार पंचायतीराज विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं। 


अब तक कितने अभ्यर्थियों का हो चुका है चयन, कब मिलेगी नियुक्ति 
पंचायतीराज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले आंकड़ों के हिसाब से यह स्पष्ट  कहा जा सकता है कि खबर लिखें जाने तक विभाग ने 58,189 सहायक पदों  पर  44,475 उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। इसके अलावा 14,633 अभ्यर्थियों के अनुबंध पत्र भी जमा कराए जा चुके हैं। ऐसे में अब विभाग को कोर्ट के फैसले का इंतजार बना हुआ है। कोर्ट द्वारा निर्णय सुनाए जाते ही विभाग के जरिए आवेदनकर्ताओं को नियुक्ति दिए जाने का काम शुरू किया  जा सकता है। 

0 comments:

Post a Comment