SSC : आयोग 31 अक्तूबर को जारी करेगा दो बड़ी परीक्षाओं का परिणाम
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2020, कांस्टेबल (एक्जीक्यूटिव) दिल्ली पुलिस परीक्षा 2020 का आएगा अंतिम परिणाम।
कर्मचारी चयन आयोग इस माह के अंतिम दिन यानी 31 अक्तूबर को दो बड़ी परीक्षाओं का अंतिम परिणाम जारी करेगा। इसमें जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2020 (कुल 182 पद) और कांस्टेबल (एक्जीक्यूटिव) पुरुष, महिला दिल्ली पुलिस परीक्षा 2020 (कुल 5846 पद) का अंतिम परिणाम शामिल है। इन दोनों परीक्षाओं के अलावा अगले कुछ महीनाें में कई अन्य परीक्षाओं के परिणाम भी जारी किए जाएंगे। एसएससी की ओर से जारी कैलेंडर में होने वाली परीक्षाओं की तिथि भी घोषित की गई है।
एसएससी के वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक सीएचएसएल 2020 (10+2) की टीयर टू वस्तुनिष्ठ परीक्षा नौ जनवरी 2022 को होगी। सीजीएल 2020 की टीयर टू (सीबीई) परीक्षा 28 और 29 जनवरी 2022 को होगी। सीजीएल 2020 की टीयर थ्री की परीक्षा छह फरवरी 2022 को होगी। जबकि, सेलेक्शन पोस्ट (फेज-9) सीबीई परीक्षा 2 फरवरी से दस फरवरी 2022 को होगी। सीएचएसएल (10+2) 2020 टीयर वन का परिणाम 30 नवंबर को आएगा।
जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 द्वितीय प्रश्न पत्र का परिणाम 30 नवंबर को घोषित होगा। सीजीएल परीक्षा 2020 टीयर वन का परिणाम 11 दिसंबर को घोषित होगा। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम 31 जनवरी 2022 को घोषित होगा। उपनिरीक्षक दिल्ली पुलिस, सीएपीएफएस और एएसआई सीआईएसएफ परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम 31 जनवरी 2022 को जारी होगा। सीजीएल 2019 का अंतिम परिणाम 15 फरवरी 2022 को घोषित होगा।
0 comments:
Post a Comment