Searching...
Tuesday, October 26, 2021

दीपावली से पहले नौकरी का तोहफा देगा एसएससी, जारी होगी सीएचएसएल और जेएचटी परीक्षा का रिजल्ट

SSC Results : दीपावली से पहले नौकरी का तोहफा देगा एसएससी, जारी होगी सीएचएसएल और जेएचटी परीक्षा का रिजल्ट

SSC Results 2021: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) दीपावली से पहले बेरोजगारों को नौकरी का तोहफा देगा। 31 अक्तूबर को दो बड़ी परीक्षाओं का अंतिम परिणाम घोषित करने की तैयारी है। आयोग 31 अक्तूबर को जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर परीक्षा 2020 के 182 पदों का परिणाम जारी कर सकता है।



इसके अलावा दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल भर्ती 2020 का परिणाम भी जारी हो सकता है। इसमें दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) के 5846 पद हैं। 30 नवंबर को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2020 टियर वन और जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर टू का परिणाम जारी करने की तैयारी है। कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2020 टियर वन का परिणाम 11 दिसंबर को आएगा।

सीएचएसएल 2019 का स्किल टेस्ट तीन नवंबर को
एसएससी की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2019 में अर्ह अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट मध्य क्षेत्र समेत देशभर में तीन नवंबर को होगा। इस संबंध में विस्तृत निर्देश आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।

0 comments:

Post a Comment